राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)। जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव जो कि राजनीतिक दृष्टिकोण से सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। क्षेत्र की विधायक की सक्रियता, शिकायतों, मांगों व जनसंपर्क को लेकर क्षेत्रवासी कम प्रसन्न दिखते है। जबकि मुख्यमंत्री ने गत वर्ष भेंट मुलाकात के मध्य अपनी उपस्थिति तो दर्ज कराई। लेकिन ग्राम बेलगांव के ग्राम सभा, पंचायत व जनप्रतिनिधियों सहित, पार्टीजनों को भी अपनी मांग समस्या लेकर मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात का अवसर नहीं मिला, सत्तापक्ष में भी ग्राम के नेताओं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच नाराजगी की चर्चा भी रही।
वहीं दूसरी ओर डोंगरगांव क्षेत्र के विधायक छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू की सक्रियता को लेकर डोंगरगढ़ विधानसभा सहित ग्राम बेलगांव सहित आस-पास के ग्रामीणों में प्रशन्नता की लहर दौड़ गई। जब वर्षों से दशनामा गोस्वामी समाज के भवन निर्माण की मांग दलेश्वर साहू ने ग्राम में पहुंचकर पुरी कर दी। लगभग 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भवन की घोषणा कर निर्माण की स्वीकृत व राशि उपलब्ध करा दी। दलेश्वर साहू की पहल से ग्राम बेलगांव पहुंचने पर ग्राम पंचायत सरपंच छबिल साहू, ग्रामसभा अध्यक्ष सालिक गेड़ाम, दीनेतू एवं गोस्वामी समाज के अध्यक्ष दीपक गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया।
डोंगरगांव के विधायक के इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय विधायक भूनेश्वर बघेल से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र में लोगों से संपर्क करें। चुनावी वर्ष है। पार्टीजनों की पूछताछ भी करें। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को उपस्थितजनों ने संबोधित किया। जनपद सदस्य लक्ष्मी नारायण ने मंचस अतिथियों का साल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
विधायक दलेश्वर साहू ने समीपस्थ ग्राम माड़ीतराई में भी हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन किया। गोस्वामी समाज के भवन का भी विधिवत पूजन किया। विधायक साहू ने मुसराकला में आयोजित कार्यक्रम बाजार चौक में सरपंच कमल निर्मलकर व अन्य लोगों ने स्वागत किया तथा विभिन्न विकास कार्यों महिला प्रशिक्षण भवन, अटल समरस्ता भवन, बूढ़ादेव मंदिर, सीसी रोड का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस शासन व मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों को दिए जा रहे उपलिब्धयों की जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थितत थे। विधायक दलेश्वर साहू के सत्त संपर्क व क्षेत्र ही नहीं राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं में सामाजिक संगठनों, मंच व अन्य विकास कार्यों को उपलब्ध कराने को लेकर मतदाता प्रसन्न दिखे। डोंगरगढ़ के विधायक भी चुनावी वर्ष में अपनी सक्रियता के साथ पार्टीजनों को भी सक्रिय करने में पहल करें। यह चर्चा बेलगांव में होती दिखी।