शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, पुलिस ने जिले में निकाली फ्लैग मार्च

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, पुलिस ने जिले में निकाली फ्लैग मार्च

विधानसभा निर्वाचन 2023 :

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ़) 13 अक्टूबर 2023। कबीरधाम जिले में आगामी विधानसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों के मध्य नजर जिला, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुरूवार को कवर्धा शहर सहित जिले के सभी थाना-चौकी में पुलिस के अधिकारी-जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला।    
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्राक्रिया संपादित करने को लेकर शहर के मुख्य गलियों व बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि गुरूवार रात्रि को कबीरधाम पुलिस ने कवर्धा शहर सहित जिले के सभी थाना-चौकी में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर सहित जिले के पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च कवर्धा कोतवाली थाना से प्रारंभ हुआ जो कवर्धा शहर के सिग्नल चौक, लोहारा नाका, परशुराम चौक, नवीन बाजार, घोठिया रोड़, दर्री पारा, मेन बाजार, सराफा लाईन, करपात्री चौक, युनियन चौक, राजमहल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
Chhattisgarh