विकलांगों को निःशुल्क ट्राई साईकिल वितरण एवं घुटनों व जोड़ों से संबंधित समस्याओं के निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन

विकलांगों को निःशुल्क ट्राई साईकिल वितरण एवं घुटनों व जोड़ों से संबंधित समस्याओं के निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 17 अक्टूबर। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः अर्थात सभी सुखी हों और सभी निरोगी हों, इस भावना पर आधारित है जैन समाज का प्रतीक चिन्ह। इसी प्रतीक चिन्ह पर वाक्य अंकित है – परस्परोपग्रहो जीवानाम अर्थात जीवों के परस्पर में उपकार है एवं सभी जीव एक दूसरे पर आश्रित हैं। सकल जैन समाज सदैव से इन्ही सिद्धांतों को आत्मसात कर रहा है। अपनी इसी परंपरा को कायम रखते हुए एवं जैन सिद्धांतों का निर्वहन करते हुए धार्मिक, सामाजिक एवं लोक हितकारी कार्यों के लिए समर्पित सकल जैन समाज बिलासपुर के सहयोग एवं मार्गदर्शन में भारतीय जैन संघठना बिलासपुर द्वारा शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से घुटनों एवं जोड़ों से संबंधित समस्याओं के निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन बुधवार 18 अक्टूबर 2023 को क्रांतिनगर बिलासपुर स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के नायक हॉल में किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि भारतीय जैन संघठना बिलासपुर द्वारा भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर एवं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज बिलासपुर एवं श्री गुजराती समाज बिलासपुर के सहयोग से 25 से 30 जून 2023 तक निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर तथा चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में आए दिव्यांगों को जयपुर से आई विशेषज्ञों की टीम के प्रशिक्षण उपरांत उनकी दिव्यांगता के अनुसार कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, बैसाखी, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर या श्रवण यंत्र प्रदान किए गए थे। इस छह दिवसीय शिविर में कुल 160 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं कृत्रिम हाथ, 70 दिव्यांगों को कैलिपर्स, 100 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 100 दिव्यांगों को बैसाखी, 150 दिव्यांगों को श्रवण यंत्र, 125 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई थी। उस समय उम्मीद से ज्यादा जरूरतमंद विकलांगों ने अपना पंजीयन करवाया था, जिसके कारण कुछ विकलांगों को ट्राई साईकिल का वितरण नहीं हो पाया था। अतः 18 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले घुटनों व जोड़ों से संबंधित समस्याओं के निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर में ऐसे 30 से भी ज्यादा विकलांगों को निःशुल्क ट्राई साईकिल वितरित की जाएगी।

18 अक्टूबर को आयोजित इस शिविर में अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध शैल्बी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. एन. एम. सोरेन, डॉ. मौलिक गोस्वामी एवं डॉ.अमृत सिंह अपनी सेवाएं देंगे। विगत वर्ष सफलतापूर्ण आयोजित इस शिविर की मांग को देखते हुए भारतीय जैन संघठना द्वारा इस वर्ष भी इसका आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारम्भ प्रातः 9:30 बजे होगा। शिविर पंजीयन हेतु अधिकृत अमरेश जैन, डॉ. अमित जैन, प्रवीण कोचर, अजय छाजेड़, सुमित बोथरा, मनोज जैन, गोपाल वेलाणी, ऋतु जैन एवं आँचल जैन ने बताया कि इस शिविर के लिए 250 से भी अधिक लोगों ने अपना पंजीयन करवाया है। पंजीकृत व्यक्तियों में न केवल छत्तीसगढ़ अपितु छत्तीसगढ़ से बाहर के भी लोग शामिल हैं।

Chhattisgarh