निजी वाहनों में नंबर प्लेट में लगे पदनाम व राजनीतिक चिन्ह हटवाने की कार्यवाही

निजी वाहनों में नंबर प्लेट में लगे पदनाम व राजनीतिक चिन्ह हटवाने की कार्यवाही

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 18 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के दिशा निर्देश एवम डीएसपी यातायात संजय साहू के आदेश अनुसार यातायात स्टाफ द्वारा निजी वाहनों में नंबर प्लेट में लगे पदनाम व राजनीतिक चिन्ह हटवाए की कार्यवाही लगातार की जा रही है, जो निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के आदेश के परिपालन में आज दिनांक 18.10.2023 दिन बुधवार को यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा कार्यवाही का क्रम जारी रखते हुए लगभग 25 पदनाम एवम राजनीतिक चिन्ह पट्टी निकलवाया गया। इस प्रकार डीएसपी श्री संजय साहू के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा अब तक लगभग 150 से अधिक पदनाम राजनीतिक चिन्ह पट्टी निकलवाया जा चुका है।
इसी प्रकार मोटर व्हीकल एक्ट के नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही भी निरंतर किया जा रहा है, साथ ही शराब के नशे में रहकर वाहन चलाने वालो की चेकिंग किया जा रहा है विगत दिनों सहित कुल 05 शराब प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जिसमे प्रत्येक में न्यायालय द्वारा दस–दस हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया है,
मोटर व्हीकल एक्ट के अन्य धाराओं में कार्यवाही करते हुए 101 वाहनों का कुल 35,100/- का चलान काटा गया

Chhattisgarh