बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 18 अक्टूबर। इस प्रकार हैं कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, SST टीम के द्वारा ग्राम जोधरा बॉर्डर में वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा था। आज दिनांक 18.10.2023 के वाहन चेकिंग के दौरान मारूति ब्रेजा कार क्रमांक CG 22 S 5999 में नगदी रकम 07 लाख रुपये मिला जिसमे 500-500 रुपये के 14 बण्डल प्रत्येक में 100-100 नग नोट कुल जुमला 07 लाख रुपये उक्त नगदी रकम को किसी अपराध से संबंधित होने की अंदेशा पर एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में विवेक कुमार पांडेय प्रधान आरक्षक जय प्रकाश खण्डे आरक्षक किशन राय , ओमप्रकाश खुटे का विशेष योगदान रहा।