विवाह डॉट कॉम पर मुलाकात कर विवाह एवं बिलासपुर में अस्पताल खोलने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

विवाह डॉट कॉम पर मुलाकात कर विवाह एवं बिलासपुर में अस्पताल खोलने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 20 अक्टूबर।


01 सप्ताह तक दिल्ली में टीम द्वारा कैप्प कर साक्ष्य एकत्र कर आरोपीयो को चिन्हांकित कर पकडने में पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता, 01 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार।
रेंज सायबर थाना एवं सायबर सेल बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही।
प्रार्थीया से ऑनलाईन चैट करने वाली महिला आरोपी सहित कुल 03 गिरफ्तार। 2 महिला आरोपियों को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए नोटिस देकर छोड़ा गया ।
गिरफ्तार आरोपी रवि गौतम अपने सहयोगी के साथ मिलकर स्वयं को कस्टम अधिकारी बताकर प्रार्थीया से विभिन्न बैंक खातो में पैसा मंगाकर प्रार्थीया के साथ देता था धोखाधडी की घटना को अंजाम।
प्रकरणो से संबंधीत संलिप्त बैंक खातो में करीब 30 लाख रू कराया गया है होल्ड।
आरोपीयो के कब्जे से 10 हजार रू नगदी रकम, 01 नग लैपटॉप, 05 नग एन्ड्रायड मोबाईल फोन, 06 नग एक्टिव सिम, 05 बैंक खातो का पासबुक, 05 नग ए.टी.एम. कार्ड किया गया बरामद।

अपराध क्रमांक 03/23 धारा 420 भा.द.वि. एवं 66 (डी), 43 आई.टी. एक्ट।

नाम गिरफ्तार आरोपी –

  1. रवि पिता रामसिंह गौतम उम्र 23 साल सा. उत्तम नगर बिन्दापुर थाना बिन्दापुर जिला द्वारिका पष्चिम दिल्ली।
    महिला आरोपी
  2. हरप्रीत कौर पिता दिलीप सिंह 34 वर्ष, शिव विहार थाना निहाल विहार पश्चिम दिल्ली
  3. सिमरन उर्फ समझना पिता विष्णु राय उम्र 28 वर्ष निवासी शिव विहार थाना निहाल विहार जिला द्वारिका पश्चिम दिल्ली

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया कविता विश्वकर्मा निवासी अमेरी उस्लापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 06 अगस्त 2023 को मोबाईल धारक $447833885923 के द्वारा मैसेज कर जान पहचान बढाकर बिलासपुर में अस्पताल खोलने का झांसा देकर प्रार्थीया से दिनॉक 09 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य कुल राशि 20,18,550/- रूपये को अलग-अलग बैंक खातों में स्थानातरित कराकर प्रार्थीया के साथ छल एवं धोखाधड़ी कर ठगी करने के लिखित रिपोर्ट पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीब़द्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण सदर के अनुसंधान दौरान अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज बिलासपुर, संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में संदीप पटेल पर्यवेक्षण अधिकारी रेन्ज सायबर थाना जिला बिलासपुर(छ.ग.) द्वारा टीम को आवशयक निर्देश देकर टीम गठित की गई, रेंज सायबर थाना एवं सायबर सेल बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा सभी पहलुओ पर जांच के बाद संलिप्त बैंक खातो की जानकारी जुटाकर संदिग्ध व्यक्तियो की जानकारी एकत्र की गई जो प्रकरण के आरोपी द्वारका दिल्ली से संबंधीत पाये जाने से 02 टीम तैयार कर दिल्ली रवाना किया गया था जो दिल्ली में रात दिन अथक परिश्रम, लगन एवं मेहनत से सुझबुझ का परिचय देते हुये करीब 01 सप्ताह तक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र कर प्रकरण के संबंधीत व्यक्तियो की पहचान की गई एवं मामले मे 03 आरोपी जिसमें 02 महिला आरोपी एवं 01 अन्य आरोपी रवि गौतम जिसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर स्वयं को कस्टम अधिकारी बताकर प्रार्थीया से विभिन्न बैंक खातो में पैसा मंगाकर प्रार्थीया के साथ धोखाधडी किया था जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपीयो के कब्जे से 10 हजार रू नगदी रकम, 01 नग लैपटॉप, 05 नग एन्ड्रायड मोबाईल फोन, 06 नग एक्टिव सिम, 05 बैंक खातो का पासबुक, 05 नग ए.टी.एम. कार्ड आदि बरामद किया गया। साथ ही प्रकरण से संबंधीत संलिप्त बैंक खातो में करीब 30 लाख रू होल्ड कराया गया है जिससे न्यायायिक आदेश बाद अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने हेतु माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय द्वारिका दिल्ली से दिनांक 20.10.2023 तक ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया है, प्रकरण के अन्य आरोपीयों की पतासाजी हेतु टीम दीगर प्रांत में कैप्म किये हुए हैं।

अपराध 07/23
इसी प्रकार प्रार्थी जार्ज मिंज के साथ घटित धोखाधडी के प्रकरण में दर्ज अपराध क्रमांक 07/23 के मामले से संबंधीत एक अन्य आरोपी सलमान खान निवासी आगरा (उ.प्र.) को घटना के बाद हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है जो जेल में निरूद्ध है उपरोक्त आरेपी के बैंक खाते में इस इकाई द्वारा करीब 20 लाख रू होल्ड है। आरोपी गिरफ्तारी एवं बैंक में होल्ड रकम के संबंध में न्यायिक आदेष प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है।

विशेष योगदान –

निरीक्षक रजनीष सिंह, उप निरी. प्रभाकर तिवारी, अजय वारे, सउनि सुरेश पाठक आरक्षक मुकेश वर्मा, तदबीर पोर्ते, बोधुराम कुम्हार, दीपक कौषिक का सराहनीय योगदान रहा।

Chhattisgarh