विधानसभा चुनाव नामांकन प्रथम चरण समाप्त

विधानसभा चुनाव नामांकन प्रथम चरण समाप्त


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 20 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इस बार जहां भाजपा एवं कांग्रेस अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके है। प्रथम चरण के लिए आज नामांकन का आखरी दिन था। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के असंतुष्ट एवं विद्रोही अब आम आदमी पार्टी अथवा निर्दलीय के हैसियत से पुरे दमखम के साथ अपने समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने आज अपने समर्थकों के साथ आम आमदी पार्टी से चुनाव लडऩे नामांकन दाखिल किया।


राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से इस बार भाजपा भी ज्यादा सीटें हथियाने के लिए मैदान में उतर गई है। सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्ण राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से डॉ. रमन के विरुद्ध कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है। जिसका विरोध शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में खुलकर विरोध कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध दिखा है। वैसे भी राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र में अपना मजबूत व मतदाताओं,पार्टीजनों सभी क्षेत्र वर्ग समुदाय, बुद्धिजिवियों से सीधा संपर्क रहा है। वहीं चुनाव जीता है यहीं संदेश ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचता रहा है।

Chhattisgarh