अज़ीज़ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नेशनल साइंस टैलेंट सर्च – 2023 में टॉप 2 पर बनाया जगह

अज़ीज़ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नेशनल साइंस टैलेंट सर्च – 2023 में टॉप 2 पर बनाया जगह

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 21 अक्टूबर।

शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अज़ीज़ पब्लिक स्कुल के कक्षा 11वी के छात्र-छात्राएं उड़ीसा – बहरमपुर के नेशनल इंस्टीटयूड ऑफ़ साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित किये गए साइंस टैलेंट सर्च – 2023 में टॉप -2 में जगह बनाने में क़ामयाब हुए।

नेशनल इंस्टीटयूड ऑफ़ साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी की ओर से संचालित किये गये इस टैलेंट सर्च कॉम्पिटिशन का उद्देश्य एजुकेशन, एग्रीकल्चर, साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े नए आईडियास को मंच देने था।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में देश के कई क्षेत्रों से 18 स्कूल्स के 500 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था| इन्हीं प्रतिभागियों में से अज़ीज़ पब्लिक स्कुल की “टीम विधा” ने सभी राउंड्स को पार करते हुए 6 फाइनलिस्ट में जगह बनायीं और फाइनल राउंड में एग्रीकल्चर विषय में टॉप 2 की पोजीशन सुरक्षित की| टीम को इस उपलब्धि के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह और 50,000 रु. का नगद पुरुस्कार मिला।

ग़ौरतलब है कि देश की अग्रणी पोल्ट्री कंपनी आईबी ग्रुप कर्मचारियों के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए “सुनहरे कल” नाम के लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की थी जिसमें इसी टीम ने नए आईडिया से जुड़े एक कॉम्पिटिशन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था|

आईबी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंजुम अल्वी और पूर्व प्रोफेसर व ट्रस्टी-अज़ीज़ मेमेरिअल ट्रस्ट डॉ रुबीना अल्वी ने उड़ीसा से लौटी पूरी टीम का स्वागत किया। इस उपलब्धि पर उन्होंने ने कहा कि बच्चों के साथ मैं उनके टीचर्स और पैरेंट्स की भी सराहना करूँगी जिनके सहयोग से बच्चे इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाये।

आईबी ग्रुप के एमडी श्री बहादुर अली, अज़ीज़ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती तनाज़ अज़ीज़ एवं सभी डायरेक्टर्स ने छात्रों के इस प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Chhattisgarh