विधानसभा निर्वाचन 2023
– मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाया गया केन्द्र
–
– आज मतदान दलों को मतदान सामग्री का किया जाएगा वितरण
राजनांदगांव 05 नवम्बर 2023। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधानसभावार मतदान सामग्री वितरण के लिए केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों को 6 नवम्बर 2023 को सुबह 7 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान तिथि मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 173 है, जिसके लिए स्वामी आत्मानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगढ़ को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 252 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 192 है, जिसके लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की संख्या 97 है, जिसके लिए स्टेट वेयरहाऊस पिपरिया खैरागढ़ में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। इसी तरह मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के मतदान केन्द्रों की संख्या 69 है, जिसके लिए शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला सेे मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण की जाएगी।
जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी। जिले में 840 मतदान केन्द्र के लिए 1050 पीठासीन अधिकारी, 1050 मतदान अधिकारी-1, 1050 मतदान अधिकारी-2, 1050 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें विधानसभा डोंगरगढ़ के 173 मतदान केन्द्र के लिए 216 पीठासीन अधिकारी, 216 मतदान अधिकारी-1, 216 मतदान अधिकारी-2, 216 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा राजनांदगांव के 223 मतदान केन्द्र के लिए 279 पीठासीन अधिकारी, 279 मतदान अधिकारी-1, 279 मतदान अधिकारी-2, 279 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा डोंगरगांव के 252 मतदान केन्द्र के लिए 315 पीठासीन अधिकारी, 315 मतदान अधिकारी-1, 315 मतदान अधिकारी-2, 315 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा खुज्जी के 192 मतदान केन्द्र के लिए 240 पीठासीन अधिकारी, 240 मतदान अधिकारी-1, 240 मतदान अधिकारी-2, 240 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मतदान तिथि मंगलवार 7 नवम्बर 2023 के दृष्टिगत मतदान समाप्ति के 48 घण्टे से लेकर मतदान समाप्ति तक शुष्क अवधि घोषित किया गया है। जिले में 7 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के अवसर पर 5 नवम्बर 2023 शाम 5 बजे से 7 नवम्बर 2023 शाम 5 बजे तक जिले में स्थित सभी देशी, विदेशी व कम्पोजिट की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेन्ट-बार, होटल क्लब, भांग व भांग घोटा दुकान तथा भण्डारण-भाण्डागार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं संबंधित क्षेत्र के मतदाता के अलावा निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी अन्य व्यक्ति नहीं रहेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति होटल, धर्मशाला, रेस्टहाऊस एवं अन्य स्थानों में नहीं रूकेंगे। कलेक्टर द्वारा स्थानीय निकाय को अपने-अपने क्षेत्र में सघन जांच कर विधानसभा क्षेत्र से बाहर निकालने के निर्देश दिए गए हैं।