मेंहदी उत्सव के साथ पंच दिवसीय श्याम जन्मोत्सव का शुभारंभ 20 से

मेंहदी उत्सव के साथ पंच दिवसीय श्याम जन्मोत्सव का शुभारंभ 20 से

श्री हनुमान श्याम मंदिर में सज रहा है भव्य दरबार

गणेश मिश्रा करेंगे सुंदरकांड पाठ

श्याम भरोसे संपन्न होगा महोत्सव

राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 19 नवंबर। खाटू वाले श्याम प्रभु का पंच दिवसीय जन्मोत्सव का शुभारंभ 20 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे से श्री हनुमान श्याम मंदिर में श्री श्याम नाम की मेहंदी लगाकर होने जा रहा है। रात्रि 07:02 बजे से सुप्रसिद्ध हनुमान सेवक गणेश मिश्रा एवं हनुमान भक्तों द्वारा सुमधुर संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। 

           श्याम भरोसे परिवार की दीपा शर्मा , रिंकू मिश्रा , सुनीता बावरिया , वंदना अग्रवाल , दीपशीखा अग्रवाल , स्वेता पुरोहित , स्वाति लोहिया , टीना खंडेलवाल , आरती अग्रवाल , अर्चना शर्मा , प्रीति दास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल एकादशी को भव्य स्वरूप में बनाए जाने हेतु व्यापक तैयारीयां की गई है। पंच दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत कल दोपहर 1:00 बजे से मेहंदी उत्सव का कार्यक्रम आयोजित है, वहीं रात्रि 7:02 से सुप्रसिद्ध हनुमान सेवक गणेश मिश्रा एवं हनुमान भक्तों के द्वारा सुमधुर संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जावेगा। आयोजन समिति ने संस्कारधानी नगरी के भक्त माता – बहनों एवं बंधुओ से आग्रह किया है कि इस धार्मिक महोत्सव में पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Chhattisgarh