खाटूवाले श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के पंच दिवसीय महोत्सव के तृतीय दिवस

खाटूवाले श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के पंच दिवसीय महोत्सव के तृतीय दिवस

श्याम जन्मोत्सव के तृतीय दिवस आज अजय शर्मा के भजनों की गूंजेगी गूंज

श्याम प्रभु का सजा है भव्य दरबार

अखंड ज्योति प्रज्वलित की जायेगी

हनुमान श्याम मंदिर का फूलो से किया गया है श्रृंगार

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 21 नवंबर। खाटूवाले श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के पंच दिवसीय महोत्सव के तृतीय दिवस आज कार्तिक शुक्ल दशमी 22 नवम्बर बुधवार को श्री हनुमान श्याम मंदिर में दौसा राजस्थान के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक अजय शर्मा अपनी ओजस्वी वाणी से भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे । श्री हनुमान श्याम मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों की सजावट कर दुल्हन की तरह सजाया गया है । फूलो के साथ रंग बिरंगी विद्युत की रौशनी से पूरा मंदिर जगमग जगमग हो रहा है ।
श्याम भरोसे परिवार के नरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश मधुसूदन अग्रवाल,शंकर खंडेलवाल, प्रशांत अग्रवाल, संतोष रामकरण अग्रवाल, विजय जैन, नवल अग्रवाल, राजकुमार भगवानदास अग्रवाल, अप्पू बोहरा, विनोद लोहिया, घनश्याम अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्याम जन्मोत्सव के द्वितीय दिवस विशाल निशान यात्रा श्री श्याम कुटी रामाधीन मार्ग से निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए श्री हनुमान श्याम मंदिर पहुंची । निशान उठाए हुए भक्त जय श्री श्याम का उदघोष करते चल रहे थे । हनुमान श्याम मंदिर पहुंचकर भक्त माता बहनों एवम बंधुओं ने निशान श्याम प्रभु को समर्पित किया ।


आयोजन समिति ने बताया कि श्याम जन्मोत्सव पर श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया गया है । आज बुधवार 22 नवंबर को रात्रि 08:15 बजे से राजस्थान के दौसा निवासी सुप्रसिद्ध श्याम सेवक अजय शर्मा की ओजपूर्ण वाणी से सुमधुर भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित होगी , जिसमे स्नान करने का सौभाग्य नगर के भक्तो को प्राप्त होगा । भजन के दौरान अखंड ज्योति प्रज्वलित की जायेगी , जिसमे आहुति प्रदान करने का अवसर सभी भक्तो को प्राप्त होगा । श्याम भरोसे परिवार ने अंचल के श्रद्धालु भक्त माता बहनों एवम बंधुओं से आग्रह किया है कि भजनों का आनंद प्राप्त कर धर्म लाभ लेने हेतु हनुमान श्याम मंदिर पहुंचे ।

Chhattisgarh