एम्स रायपुर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में युवा समुदाय ने मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया
दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 23 नवंबर/ आज हर्ष और उल्लास के वातावरण में मोक्षित निरामया के प्रांगण में युवाओं एवं महिलाओं ने रक्तदान करने का जबरदस्त उत्साह आज दुर्ग नगर में देखा गया जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान की कहावत को चरितार्थ करते हुए सपना फाऊंडेशन दुर्ग एवं मोक्षित निरामया के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन एम्स रायपुर के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का शानदार आयोजन संपन्न हुआ जिसमें मोक्षित निरामया स्टाफ के सदस्यों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपनी सेवा प्रदान करने एम्स के डॉक्टरों रक्तदान विशेषज्ञ डा की टीम दुर्ग आए थे ब्लड डोनेशन कैंप प्रभारी डॉक्टर धनंजय साहू मेडिकल सोशल सर्विस प्रभारी मनीष के पाठक
श्रीमती रोबिना, डॉ श्री लक्ष्मी डॉ अर्पिता, डॉ निरंजन डा सिमरन,डा वीर, डॉ मनीष साहू ने आज अपनी सेवाएं दी
आयोजन समिति के प्रमुख कार्यक्रम समन्वयक प्रफुल्ल संचेती तथा शशांक चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया मोक्षित निरामया की प्रथम वर्षगांठ की शुभ अवसर पर एम्स रायपुर द्वारा पहली बार दुर्ग शहर में 23 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे से 3:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन चलता रहा जिसमें 100 से ऊपर लोगों का बॉडी चैकअप तथा 30 लोगों को रक्तदान करने का उपयोगी मानकर रक्त जमा किया अपने जीवन में प्रथम बार रक्तदान करने वालों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और वह रक्तदान कर अपने आप में गर्व का अनुभव कर रहे थे
क्या आपने कभी रक्त दान किया है
यदि हां तो हमारी बधाई स्वीकार करें यदि नही
तो फिर इसकी शुरुआत करने का निवेदन आयोजन समिति ने किया हे
मोक्षित निरामयम, पुष्प वाटिका चौक, ऋषिराज मंगलम के पास ,गंज पारा, दुर्ग में आयोजित रक्त दान शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर सुरेंद्र जैन, डॉ जैन, पूजा मिश्रा ,नितिन शर्मा
पतंजलि से अंकित राय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ
रक्तदान शिविर में अपना आशीर्वचन प्रदान करने विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव देवेंद्र यादव तथा
सी ए ब्रांच दुर्ग भिलाई
जैन समाज प्रमुख पदाधिकारी तथा सुषमा श्री जैन,खुशी जैन, सतीश श्रीश्रीमॉल ,प्रिंस कोचर अन्य गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे
पीड़ित मानवता की सेवा में हम सभी पूरे भारतवर्ष में एम्स के योगदान को जानते ही है
एम्स रायपुर की ओर से रक्तदान करने वाले सभी दानदाताओं का पुष्प गुच्छ सम्मानित भी किया गया एवं निरंतर रक्तदान करने की प्रेरणा दी गई
मोक्षित निरामयम की प्रथम वर्षगांठ के अवसर
पर उनकी पूरी टीम के सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका
आयोजन समिति के प्रमुख प्रफुल्ल संचेती एवं शशांक चोपड़ा ने दुर्ग के युवा महिलाओं सभी समाज के युवा दंपतियों से इस आयोजन में रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का और सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अतिथि सत्कार की पूरी व्यवस्था मोक्षित परिवार की ओर से रखी गई थी