रायपुर की पावन धरा पर पहली बार निकलेगी अर्हम विज्जा की विजय यात्रा

रायपुर की पावन धरा पर पहली बार निकलेगी अर्हम विज्जा की विजय यात्रा


9 फैकल्टी के 500 ट्रेनर्स के साथ सकल जैन समाज होगा शामिल

रायपुर (वीएनएस)। 5 माह का चातुर्मास अपने अंतिम दौर में है, और लालगंगा पटवा भवन में शिखर दिवस की तैयारी चल रही है। वहीं अर्हम विज्जा की 9 फैकल्टी के 500 ट्रेनर्स भी सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए पहुंचे हैं। यह पहली बार नहीं है कि लालगंगा पटवा भवन में कोई कार्यक्रम बिना किसी उल्लास और उमंग के मनाया जा रहा है। इस चातुर्मास में रायपुर श्रमण संघ के सदस्यों ने हर पल को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, तो फिर चातुर्मास का समापन कैसे अछूता रहेगा। शिखर दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 25 नवंबर की सुबह 7 बजे विवेकानंद नगर से अर्हम विज्जा की विजय यात्रा प्रारंभ होगी, जिसमे अर्हम विज्जा के 500 ट्रेनर्स और सकल जैन समाज शामिल होगा। वहीं 24 नवंबर की शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक गुरुभक्ति का कार्यक्रम लालगंगा पटवा भवन में आयोजित होगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रायपुर श्रमण संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने बताया कि अर्हम विज्जा के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक साथ 9 फैकल्टी के ट्रेनर्स को सर्टिफिकेट मिलेगा। आमतौर पर किसी एक फैकल्टी का सर्टिफिकेशन कोर्स होता है, लेकिन उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि की पावन निश्रा और उनके आशीर्वाद से पहली बार रायपुर की धरती पर अर्हम विज्जा की 9 फैकल्टी के 500 ट्रेनर्स का सर्टिफिकेशन कोर्स हो रहा है, वो भी एक छत के नीचे।लालगंगा पटवा भवन में अर्हम विज्जा के 500 ट्रेनर्स 23 नवंबर को पहुंच चुके था। 24 और 25 नवंबर को इनकी क्लास चलेगी, इसके बाद इन्हे सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इनमे कर्मा, अर्हम पेरैंटिंग, डिस्कवर, अर्हम गर्भसंस्कार, बीइंग अर्हम, मृत्युंजय, ब्लिसफुल कपल, कल्याण मित्र, अर्हम योग के भावी ट्रेनर्स शामिल हैं।

चातुर्मास के शिखर समारोह के बारे में बताते हुए ललित पटवा ने कहा कि उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि के सानिध्य में 25 नवंबर रायपुर की धरती पर एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। रायपुर के इतिहास में पहली बार जन-जन को दिव्यता की ओर ले जाने के लिए अद्भुत शिखर यात्रा निकलने वाली है, जिसमे अर्हम विज्जा के देश-विदेश से पहुंचे 500 ट्रेनर्स और सकल जैन समाज शामिल होगा। रायपुर वासियों में प्रभु महावीर की भक्ति की अलख जागते हुए यह यात्रा 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से विवेकानंद नगर मंदिर से प्रारंभ होकर विवेकानंद नगर चौक, मेमन हॉस्पिटल रोड, नानेश तिराहा, नवकार हॉस्पिटल, प्रवचन मेनगेट से टैगोर नगर चौक, टैगोर नगर चौक से कपिल प्रोविजन स्टोर से होते हुए वापस लालगंगा पटवा भवन पहुंचेगी। रायपुर श्रमण संघ ने सकल जैन समाज को इस विजय यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।

Chhattisgarh