आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में 160 पुलिस जवानों को कराया गया बलवा ड्रील का अभ्यास

आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में 160 पुलिस जवानों को कराया गया बलवा ड्रील का अभ्यास

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 24 नवंबर। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा एवं तहसीलदार मनीष वर्मा की उपस्थिति में पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त रूप से रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में 160 पुलिस जवानों को कराया गया बलवा ड्रील का अभ्यास

दिनांक 24.11.2023 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा एवं तहसीलदार मनीष वर्मा की उपस्थिति में रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में 160 पुलिस जवानों को बलवा ड्रील का संयुक्त रूप से अभ्यास कराया गया। इस दौरान आईजी रिर्जव टीम, डीआरजी टीम, यातायात पुलिस टीम व पुलिस के जवानों को अलग-अलग दायित्व की भूमिका देकर अभ्यास कराया गया। उपद्रव करने वाले बलवाइयों को कानून व्यवस्था न तोड़ने की समझाइश देते हुए, केन पार्टी, लाठी पार्टी, अश्रु गैस का प्रयोग किया गया। पुलिस जवानों से आगामी कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया साथ ही साथ डॉग स्क्वॉड टीम के द्वारा डॉग को भी अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रील अभ्यास करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए और अच्छे से बलवा ड्रील का अभ्यास किए जाने हेतु दिशानिर्देश दिया गया। बलवा ड्रील के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा द्वारा सभी बलवा ड्रील के जवानों को ब्रीफ कर वीआईपी ड्यूटी, लॉ इन आर्डर ड्यूटी के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा कर अपने अनुभव को साझा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।


बलवा ड्रील अभ्यास दौरान नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव अरविंद साहू, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, थाना लालबाग प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, ओपी सुरगी प्रभारी निरीक्षक पुरूषोत्तम ध्रुव, थाना सोमनी प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले, ओपी चिखली प्रभारी उनि नरेश बंजारे सहित जिला पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।

Chhattisgarh