गौशाला को आत्म निर्भर बनाने का प्रशिक्षण दे रहे पदम डाकलिया

गौशाला को आत्म निर्भर बनाने का प्रशिक्षण दे रहे पदम डाकलिया

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 1 दिसम्बर। श्री हरिओम गौशाला के सक्रिय गौ सेवक भगवान दास अग्रवाल गौशाला के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल दुर्ग के साथ आज आपकी गौशाला हरिओम गौशाला का दर्शन किए बहुत ही सुंदर स्वच्छ गौशाला का संचालन आप सभी पूर्ण सेवा भाव से कर रहे है ।

पदम डाकलिया ने मुख्य रुप से गौशाला को आत्म निर्भर कैसे बनाया जाए। विषय पर विस्तृत चर्चा की एवम मनोहर गौशाला में निर्मित फसल अमृत की पुरी जानकारी हमने प्रदान किए एवम रिसर्च बुक भी प्रदान किए आप भी पुरी गौशाला टीम के साथ मनोहर गौशाला खैरागढ़ में अति शीघ्र पधारकर फसल अमृत एवम गौ अर्क का निर्माण जानकारी विस्तार से लेंगे। यह सभी कार्य में मुख्य रूप से दीपक अग्रवाल की सहभागिता रही। आप सभी को गौशाला से जोड़ते है बहुत ही अच्छा एक दूसरे के सहयोग से कैसे गौ माता आत्म निर्भर हो इस ओर प्रयास करते है ।

Chhattisgarh