बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 10 दिसम्बर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर के सभागार में महाविद्यालय के आचार्य राजेश गौरहा के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर सम्मान समारोह का आयोजन महाविद्यालय के बालक छात्रावास परिवार के तरफ से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। जिसका गायन श्रीमती कविता जैन के द्वारा किया गया ।
उसके पश्चात सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजेश गौरहा साथ में उनकी धर्म पत्नी श्रीमती संध्या गौरहा,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमरमणि कुजूर,(पूर्व प्राचार्य उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर), श्रीमती रंजीता चतुर्वेदी (पूर्व M.Ed प्रभारी उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर) यू वारे , शिव देवांगन, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज सिंह एवं कार्यक्रम के मार्गदर्शक व समन्वयक डॉ. डी.के.जैन मंच पर उपस्थित रहे।
समस्त मंचासीनो का स्वागत B. Ed. प्रशिक्षार्थियों के द्वारा किया गया । सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में श्री गौरहा के व्यक्तित्व के बारे में अपना उद्बोधन दिया। साथ ही कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। श्री गौरहा महाविद्यालय में दो दशकों से भी ज्यादा समय तक महाविद्यालय में आचार्य के रूप में पदस्थ रहे व अंग्रेजी भाषा के चीफ ड्यूटर के प्रभार पर भी रहे। अपनी अनुपम व अद्वितीय व्यक्तित्व के लिए महाविद्यालय में पहचाने जाते है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज सिंह के हाथों से उन्हें स्मृति चिन्ह,शाल, श्रीफल व बुके भेंट किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर बालक छात्रावास के समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रामकुमार बुनकर, विजेंद्र साहू, नंदलाल शास्त्री, शुक्ला जी ,अवधेश ग्वाला, विनय सारथी, देवकरण साहू, शिवकुमार ,ओमप्रकाश प्रसाद, अविनाश यादव ,मुकेश नायक, जयनारायण यादव ,अनिल नाग, सच्चिदानंद यादव, राजेंद्र चतुरंगे आदी के साथ साथ महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री शिवनोनिया, मोहिता बाजपेयी, जयंती श्रीवास मैडम, सत्यम पांडे , मधुरकांत शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हरनारायण चन्द्रा (B. Ed. द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षार्थी के द्वारा किया गया।