राजनाँदगाँव ! कुंजविहार कलोनत निवासी श्री आशीष-मीथू चौधरी की सुपुत्री कु श्रेया चौधरी जो वर्तमान में आई.आई.एस-सी. (भारतीय विज्ञान संस्थान) बेंगलोर के रसायन अभियांत्रिकीय विभाग के प्रोफेसर नरेंद्र दीक्षित लैब की शोधार्थी छात्रा है।
वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विश्व के 33 उत्कृष्ठ प्रारंभिक कैरियर के शोधार्थियों को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल हेल्थ ट्रेवल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
भारत से इस अवार्ड के लिए श्रेया को K1 एच आई व्ही एवं अन्य इस तरह के उभरते महामारी के वायरस के संबंध में शोध तैयार करने पर जर्मनी के हनोवर के हेरेनहौसेन पैलेस में आयोजित होने वाले कीस्टोन संगोष्ठी में भाग लेने के लिए 8 एवं 11 अप्रैल 2024 को आमंत्रित किया गया है । जहाँ इस अवसर पर इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
विश्वस्तरीय इस संगोष्ठी में भारत की बेटी को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाकर अवार्ड से सम्मानित किये जाने से समूचा छत्तीसगढ़ एवं सम्पूर्ण भारत गौरवान्वित है।