टिकरापारा जैन भवन में आज धनतेरस के दिन से 5 दिन तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे

टिकरापारा जैन भवन में आज धनतेरस के दिन से 5 दिन तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) दीपावली का यह 5 दिन जैन धर्म के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम रहता है क्योंकि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी भगवान दीपावली के दिन निर्वाण करके मोक्ष प्राप्त किए थे । इसलिए महावीर निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जा आ रहा है ।टिकरापारा स्थित जैन भवन उपाश्रय में आज धनतेरस के दिन से 5 दिन तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । जिसमें प्रातः भक्तामर स्त्रोत का पठन किया जाता है तत्पश्चात देव गुरु भगवंत की वंदना की जाती है और साथ ही मांगलिक किया जाता है,इस अवसर पर श्री दशाश्रीमाली स्थानकवासी जैन संघ बिलासपुर के अध्यक्ष भगवान दास सुतारिया, दीपक गांधी, हितेश सुतारिया, कीर्ति गांधी, राजू तेजाणी, गोपाल वेलाणी, मनीष शाह, वत्सला कोठारी, सुधा गांधी, दीपा सुतारिया, मनीषा कापड़िया, तेजस्विनी दमाणी, ज्योत्सना तेजाणी उपस्थित थे ।

Chhattisgarh