राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 20 दिसम्बर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदान भवन लाल बाग राजनांदगांव द्वारा कल दिनांक 21 दिसंबर गुरुवार से 28 दिसंबर गुरुवार तक राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर बसंतपुर वार्ड नंबर 42 में विवेकानंद विद्यालय के सामने शीतला मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा । शिविर का उद्घाटन 21 दिसंबर को संध्या 6:30 बजे होगा तथा 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रतिदिन संध्या 7 से 9 बजे तक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी के श्रीमुख से राजयोग पर आधारित अमृतवाणी का रसपान श्रोतागण कर सकेंगे । इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य है राजयोग से होने वाले लाभ से जनमानस को लाभान्वित करना । क्योंकि वर्तमान समय लोगो के जीवन में दुख अशांति बढ़ती जा रही है परिवार में समाज में मूल्यों का ह्रास हो रहा है ऐसे समय में सुख शांतिपूर्ण जीवन यापन के लिए समाज मूल्यों की स्थापना तथा आपसी संबंधों में मधुरता लाने के लिए राजयोग का अभ्यास प्रत्येक मानव के लिए अति आवश्यक है । अतः सभी भाई बहनों से अनुरोध है की इस शिविर का लाभ लेने अवश्य पहुंचे । यह जानकारी ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी भ्राता मुरलीधर सोमानी ने दी ।