दो वर्ष पूर्व रमेश जनबंधु अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

दो वर्ष पूर्व रमेश जनबंधु अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 21 दिसम्बर ।

आरोपियों का कराया गया वैज्ञानिक पद्धति से ब्रेन मेपिंग (BEOS) टेस्ट

उधारी का पैसा बना आपसी रंजिश व हत्या का कारण

चार आरोपी मिलकर दिये घटना को अंजाम
घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त

आरोपीगणः- 1- महेश सोनी पिता गणपत राव सोनी उम्र 52 साल
2- राहूल सोनी पिता महेश सोनी उम्र 32 साल
3- अजय शर्मा उर्फ दद्द पिता स्व. विजय प्रकाश शर्मा उम्र 36 साल
4- सूरज वर्मा पिता जीतलाल वर्मा सभी निवासी ग्राम बछेराभाठा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्रीनिवास जनबंधु निवासी डोंगरगढ़ द्वारा थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका छोटा भाई रमेश जनबंधु दिनांक 24.06.2021 को अपने मोटर सायकल, से बिल्डिंग मटेरियल सामान का पैसा वसूलने ग्राम बछेराभाठा जा रहा हूं कहकर निकला था, जो घर वापस नही आया है कि रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन किया गया, दौरान दिनांक 28.06.2021 को ग्राम राउरकसा डेम (थाना बोरतलाव) के उपर सड़ी गली अवस्था में एक लाश मिली जिसका रमेश जनबंधु के रूप में शिनाख्ती हुई जो प्रथम दृष्ट्या हत्या होना परिलक्षित होने से थाना बोरतलाव में अपराध क्रमांक 52/2021 थारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ कथन के आधार पर संदेही आरोपी महेश सोनी, राहूल सोनी, अजय शर्मा उर्फ बहु एवं सूरज वर्मा से पूछताछ किया गया जो घटना कारित करने से साफ इंकार किये। आरोपी महेश सोनी व सुरज वर्मा का ब्रेन मेपिंग (BEOS) टेस्ट कराया गया परीक्षण रिपोर्ट मे घटना के संबंध में अहम तथ्य प्रकाश में आये।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा वं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन पर ब्रेन मेपिंग टेस्ट के आधार पर संदेही आरोपी महेश सोनी, राहूल सोनी, अजय शर्मा उर्फ दहु सुरज वर्मा को हिरासत में लेकर पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये। आरोपी महेश सोनी द्वारा बताया कि गांव में घर बनाने के लिए रमेश जनबंधु जो हार्डवेयर का दुकान चलाता था, जिससे विल्डिंग मटेरियल का सामान उधारी लिया था जिसका कुछ पैसा बांकी रहने से रमेश जनबंधु का आरोपी के घर में आकर बार-बार तगादा करता था जिससे महेश सोनी काफी परेशान था। दिनांक 24.06.2021 को सुबह रमेश जनबंधु आरोपी महेश सोनी के घर ग्राम बछेराभाठा वसुली के लिये आया था और उधारी रकम लेन-देन की बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ था। आरोपी उसे सबक सिखाने अपने बेटे राहुल सोनी व उसके दोस्त सुरज वर्मा, अजय उर्फ दद्दू के साथ रमेश जनबंधु को मारने की योजना बनाये, और उसी शाम को योजना के अनुरूप आरोपी महेश सोनी द्वारा रमेश जनबंधु को उसके उधारी का पैसा दूंगा कहकर मुक्तिधाम में बुलाया और उसे बहला-फुसलाकर राउरकसा डेम के तरफ ले गया। योजना के अनुसार उसे मारने के लिये पहले से राहुल सोनी, सुरज वर्मा और अजय शर्मा उर्फ दहू जंगल में छुपे थे। जैसे ही महेश सोनी व रमेश जनबंधु राउरकसा डेम के पास पंहचे तो चारों आरोपी मिलकर रमेश जनबंधु को कुल्हाड़ी और डण्डा से मारपीट कर हत्या कर दिये एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को राउरकसा डेम के पास के जंगल मे फेंक दिये एवं मृतक के मोटर सायकल को बछेराभाठा के बुनकर तलाब में डुबा देना बताया। विवेचना दौरान घटना में प्रयुक्त डण्डा, कुल्हाड़ी, 02 नग मोटर सायकल को आरोपी की निशादेही पर जप्त किया गया है। आरोपीगण कृत्य धारा- 302, 201, 120-बी, 193, 34 भादवि0 का पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी निरीक्षक संतोष ठाकुर, सउनि ताज खान, प्रधान आरक्षक 1297 रोहित पड़ोती, आरक्षक 1583 परिवेश वर्मा, आरक्षक 499 गुलशन कंवर एवं थलेश देशमुख थाना बोरतलाव

Chhattisgarh