युगांतर का बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव आज

युगांतर का बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव आज


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 22 दिसंबर। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल का बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव आज 23 दिसंबर को सुनील कुमार जैन आई ए एस डॉयरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में अपरान्ह् 3.30 बजे से रखा गया है।

इस अवसर पर आयोजित इस वार्षिकोत्सव में द ग्रेट मौर्या अशोका , मणिकर्णिका: द क्वीन, आशाएं, महाशक्ति,रेट्रो रेवोल्यूशन, वो दिन भी क्या दिन थे, ट्रिब्यूट ऑफ बप्पी लहरी, पिता द बांड आफ लव , कामिक बग्स, मस्ती की पाठशाला, ए आई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), जिंदगी क्या है -मोबाइल हटाकर देखो जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र होंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा और भी रोचक आकर्षक प्रस्तुतियाँ होगी।
लगभग 3000 दर्शकों के विशाल समुदाय के बीच आयोजित यह वार्षिकोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र होगा , जिसमें 1050 विद्यार्थी गीत,नृत्य, अभिनय जैसी रोचक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। युगांतर के 24 एकड के विशाल परिसर आयोजित इस वार्षिकोत्सव का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस तारतम्य में गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका युगांतर विजन का विमोचन होगा। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, हैड ब्वाय ईशान गुप्ता, हेड गर्ल अनुष्का जैन,
पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव, कार्यक्रम प्रभारी वंदना सिंह, श्वेता मूंदड़ा, विनय नायडू, प्रवीण राजन सहित युगांतर परिवार ने विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों को वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सादर आमंत्रित किया है।

Chhattisgarh