142 सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध मे कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी चौक रायपुर में जंगी धरना प्रदर्शन

142 सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध मे कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी चौक रायपुर में जंगी धरना प्रदर्शन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 22 दिसम्बर ।देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन दिल्ली में दिनांक 13/12/2023 के भयावत घटना देश के युवा बेरोजगारो के द्वारा संसद के सुरक्षा में सेंद पर हमारे सांसदों द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर देश के इतिहास में पहली बार 142 सांसदों को निलंबित किए जाने के विरुद्ध मे प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोरम वर्मा के तत्वाधान में राजीव गांधी चौक रायपुर छत्तीसगढ़ में जंगी धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी प्रभारी श्रीमती कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत , विजय जांगिड सह प्रभारी, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंत्री पूर्व मंत्री लखमा शिव डहरिया , अमरजीत भगत, टेकाम, एवं अन्य पूर्व विधायक , विधायक विकाश उपाध्याय, रामकुमार यादव , नेताम , धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा तथा प्रदेश के पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी प्रकोष्ठ संगठन ब्लॉक अध्यक्ष , मुख्य रूप से गिरीश देवांगन, सुशील आनंद शुक्ला, प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, पंकज शर्मा, आकाश शर्मा, शिव सिंह ठाकुर , महेंद्र छाबड़ा, महापौर नन्द लाल देवांगन अमर जीत सिंह चांवला, राम गेडलानी, अजय अग्रवाल, मदन जोगी , नवीन चंद्राकर, श्रीणु, सुमित दास, भाई परमा नंद पटेल, देवा देवांगन, मुईन कुरैशी, दाऊ लाल साहु,राम सोनकर, अमित कोशरिया, राजेश ठाकुर, मनोज सोनकर, कुन्दन पटेल व महीला पदाधिकारी श्रीमती सकून डहरिहा , संगीता दुबे, पूनम यादव, तथा अन्य कार्यकर्ताओ के उपस्थिति में आज की बढ़ती महंगाई को देखते हुए तथा देश मे कानून व्यवस्था लचर होने से बड़े बड़े घटना होना जो कि हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है को भी मोदी जी के द्वारा तथा केंद्र में बैठी भाजपा के गूंगी बहरी सरकार के द्वारा अनदेखा किया जाना तथा अपने अमीर साथियों लाभ पहुंचाना।

इस तरह देश को लूटने में लगे हैं एवं गरीब जनता को सिर्फ झूठ बोलकर झूठा वादा कर प्रलोभन देने के विरुद्ध या धरना प्रदर्शन किया गया । जो आज सांकेतिक मात्र है भविष्य में यदि आज के इस प्रदर्शन को देखकर भी केंद्र में बैठी सरकार के द्वारा उचित सुधार नहीं किया तो भविष्य में निश्चित रूप से ये धरना प्रदर्शन,आन्दोलन को कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Chhattisgarh