युगान्तर के 3 विद्यार्थी राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे

युगान्तर के 3 विद्यार्थी राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 27 दिसंबर। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के 3 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। इन विद्यार्थियों में उपेंद्र मरकाम (अंडर 19) तथा उज्ज्वल मरकाम (अंडर 14) राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता हैदराबाद में जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी । इसी तरह प्रथम गोयल (अंडर 14) राष्ट्रीय शालेय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह अहमदनगर महाराष्ट्र में आयोजित होगी।
उल्लेखनीय है कि उपेंद्र और उज्ज्वल दोनों ही राजनांदगाँव व राज्य के लिए खेलते हुए पिछले कई प्रतियोगिता से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। यह ज्ञातव्य हो कि ये दोनों सगे भाई हैं। ये दोनों भाई हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
संस्था के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (स्पोर्ट्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटड़िया, पीआरओ स्पोर्ट्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव, क्रिकेट कोच संतोष यादव सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय क्रिकेट व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

Chhattisgarh