बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) श्री जैन श्वेतांबर समाज ने दीपावली का त्यौहार पूजन कर मनाया । गौतम स्वामी जी को केवल ज्ञान की प्राप्ति एवं महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस के अवसर पर दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को पूजन कर मनाया गया । पूजन में गौतम रास का पठन, दादा गुरुदेव इकतीसा, पद्मावती इकतीस, नवकार जाप, लोगस सूत्र का पठन, तंत वंदन, अष्ट प्राणित पूजन के पश्चात निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया । इसके पश्चात 108 दिए से महा आरती की गई । पूजन का कार्यक्रम नेहरू नगर निवासी एवं समाज के अध्यक्ष विमल चोपड़ा के निवास स्थान में हुआ ।
इस अवसर पर समाज के श्रावक श्राविका ने एक दूसरे को महावीर स्वामी निर्वाण दिवस एवं दीपावली पर्व की बधाइयां दी । इस अवसर पर विमल चोपड़ा, संजय कोठारी, नरेंद्र मेहता, इंदर चंद बैद, दिनेश जैन, सुरेंद्र मालू, सुभाष श्रीश्रीमाल, संतोष चोपड़ा, विपुल गोलछा, योगेश चौपड़ा, प्रवीण, रुपेश, प्रवीण कोचर, अभिनव डाकलिया, योगेश चोपड़ा, अविनाश चोपड़ा, तुषार मेहता, मेहुल, संगीता चोपड़ा, ज्योति चोपड़ा, सुनीता जैन, सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।
*क्रांति नगर,सन्मति विहार जैन मंदिर*
श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर सरकंडा, श्री आदिनाथ जैन मंदिर क्रांति नगर, श्री महावीर पंच बालयति जैन मंदिर सन्मति विहार तीनों मंदिरों में दीपावली के सुबह विशेष पूजा की गई । श्री 1008 पंचवालयती महावीर जिनालय सन्मति विहार मंदिर जी में भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक एवं निर्वाण लाडू शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया । प्रातः 7:30 बजे से अभिषेक, शांति धारा पूजन एवं निर्वाण लाड़ू चढ़ाये गए । चार स्वर्ण कलशों के द्वारा श्रीजी का अभिषेक किया गया ।
इस अवसर पर विनोद जैन, प्रवीण जैन, महेंद्र जैन, कैलाश जैन, सनत जैन, भूपेंद्र जैन, पंकज पंचायती, मनीष जैन, अभिनेष जैन, जय कुमार जैन, शैलेष जैन, सुकुमार जैन, सिद्धार्थ जैन, संजीव जैन, रंजना जैन, सोनल जैन, संगीता जैन, साधना जैन, शकुन जैन, भागचंद जैन, अरविंद जैन, मनोज जैन, आरके जैन सहित जैन समाज के श्रावक श्राविका बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।