दुनिया के चुनिंदा वैज्ञानिकों के अविष्कार को प्रकाशित करने वाली हेलियन (द सेल, यूएसए) ने नगर के युवा वैज्ञानिक तन्मय भट्टड़ के शोध को भी पत्रिका में स्थान मिला

दुनिया के चुनिंदा वैज्ञानिकों के अविष्कार को प्रकाशित करने वाली हेलियन (द सेल, यूएसए) ने नगर के युवा वैज्ञानिक तन्मय भट्टड़ के शोध को भी पत्रिका में स्थान मिला

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़ )दुनिया के चुनिंदा वैज्ञानिकों के अविष्कार को प्रकाशित करने वाली हेलियन(द सेल,यूएसए) ने नगर के युवा वैज्ञानिक तन्मय भट्टड़ के शोध को अपने पत्रिका में भी महत्वपूर्ण स्थान दिया है।आईसीटी मुंबई से एम टेक व बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग किये तन्मय भट्टड़ द्वारा समुद्री काई (यूगलेना)से पाचन तंत्र (प्रोबायोटिक) को उन्नत करने वाले शोध को यूएएस गोवरमेंट (pubmed.gov)ने रिपब्लिश किया है। तन्मय की यह उपलब्धि नगर ही नही पूरे प्रदेश के लिए गौरव है। समाजसेवी सतीश भट्टड़ के पुत्र तन्मय ने इससे पूर्व जेएनयू द्वारा आयोजित JNU CEEB में आल इंडिया में प्रथम के साथ ही पीएचडी के लिए सेंट्रल गोवरमेंट द्वारा आयोजित DBT BET व गेट जैसी परीक्षाओं में अच्छे रेंक हाशिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नगर का गौरव बढ़ाया है।

Chhattisgarh