राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 28 दिसम्बर ।सर लुईस ब्रेल की 216 वी जयंती के अवसर पर संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वाधान में दृष्टिबाधित संघ व माहेश्वरी पंचायत राजनांदगांव के विशेष सहयोग से दो दिवसीय अखिल भारतीय दृष्टिहीन महासम्मेलन आगामी 3 व 4 जनवरी 2024 को माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया है। संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बताया कि दृष्टिहीनो के समग्र उत्थान के उद्देश्य से आयोजित यह सम्मेलन सन 2006 से सतत जारी है।
इस वर्ष भी मेडिकल कैंप, विवाह परिचय सम्मेलन, उनके बौद्धिक विकास हेतु ज्ञानवर्धक विभिन्न प्रतियोगिताएं, रोजगार, उच्च शिक्षा हेतु काउन्सीलिंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 2 जनवरी के शाम से ही माहेश्वरी भवन में रुकने के साथ जलपान भोजन, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से भवन तक आने जाने की परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। तीन जनवरी के प्रात: साढ़े दस बजे अखिल भारतीय महासम्मेलन का शुभारंभ होगा। उदयाचल व सीआरएस सेंटर की टीम के द्वारा सभी नेत्रहिनो के आंख की स्केनिग के साथ विशेष जांच की जायेगी, वही छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज की टीम भी सभी उपस्थित जनों का दंत परीक्षण व उपचार करेगी ।
इसके उपरांत बे्रल शुद्ध लेखन वाचन, केबीसी के तर्ज पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सुगम संगीत व लोक संगीत के चयनित विजेताओं को 04 जनवरी को मुख्य अतिथ्यि के हार्थो पुरस्कृत किया जायेगा । 04 जनवरी के प्रात: दस बजे सर लुई ब्रेल की स्मृति में नगर में एक रैली निकाली जायेगी। समापन समारोह व पुरुस्कार वितरण हेतु विधान सभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को मुख्य अतिथि हेतु आमंत्रित किया गया है। आयोजन में सीआरसी सेंटर द्वारा पचास गरीब दृष्टिहीन बच्चो को उच्च शिक्षा के सहायतार्थ मोबाइल, ब्रेल कीट, स्मार्ट केन को समाज कल्याण द्वारा 100 नेत्रहिनो को छड़ी एवं पांच गरीब दृष्टिहीन बच्चो को उच्च शिक्षा हेतु डीडीटी व देश भर से आए सभी दृष्टिहीन मेहमानो को गर्म स्वेटर वितरण किए जायेंगे। आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्था के डी एल देवांगन, ममता बुद्धन, एजाज सिद्धि,मनोज शुक्ला, रमेश राठी, दिवाकर बाचपेयी, सुधा पवार, रूपम सोनक्षत्रा, राजेंद्र बेहरा, ऋषि मिश्रा, नरेन्द्र तायवाड़े, पदमा साहू जुटे हुए हैं।