31 दिसंबर को लोकमान्य संत श्री रतन मुनि जी का प्रथम पुण्य स्मृति दिवस मनाया जाएगा

31 दिसंबर को लोकमान्य संत श्री रतन मुनि जी का प्रथम पुण्य स्मृति दिवस मनाया जाएगा

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 28 दिसम्बर ।

संत एवं साध्वी समुदाय के सानिध्य में होगा आयोजन

रिपोर्ट : नवीन संचेती

छत्तीसगढ़ प्रवर्तक लोकमान्य संत, गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज के सुशिष्य
सेवाभावी उप प्रवर्तक डॉ श्री सतीश मुनि जी म सा श्री शुक्ल मुनि जी श्री रमन मुनि जी म सा श्री आदित्य मुनि जी,तथा साध्वी श्री विजय श्री आर्या जी , साध्वी प्रियदर्शना जी प्रियदा के सानिध्य में मंगल साधना केंद्र मंगलम चरोदा में 31 दिसंबर को 31 दिसंबर 2023 को गुरुदेव श्री जी का प्रथम पुण्य स्मृति स्मरण दिवस प्रार्थना, गुणानुवाद जप तप ध्यान एवं मध्यान्ह महामंगल पाठ के साथ मनाया जा रहा है।
2023 का वर्ष को अलविदा एवं 2024 का सुस्वागतम (एक शाम गुरु रतन के नाम) भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा हे श्रीमती अनुषा अनमोल गोलक्षा अपने भक्ति गीतों से समां बांधेगी और उसी दिवस रात्रि 12 बजे मंगल पाठ का आयोजन होगा
इन सभी आयोजन कार्यक्रम के लाभार्थी गुरुभक्त दुर्ग निवासी स्व. श्री विमलचंद जी पुत्र उत्तमचंद जी पौत्र सार्थक कुमार जी भंडारी रहेगें

ज्ञात हो छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि जी का संयमी जीवन का एक लम्बा समय छत्तीसगढ़ में बीता हे गुरुदेव के सानिध्य में प्रतिवर्ष नये वर्ष का मंगल पाठ छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में होता रहा हे 31 दिसंबर को अचानक तबियत खराब होने से जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में अंतिम सांस ली और उनका देवलोक गमन हो गया उनके देवलोक गमन से भारत भर में शोक की लहर छा गई थी उन्हें अंतिम बिदाई देने देशभर से उनके अनुयाई एवं गुरूभक्त परिवार मंगल साधना केंद्र मंगलम चरोदा में उपस्थित थे

उनके प्रथम स्मृति दिवस पर श्रमण संघ परिवार दुर्ग द्वारा जय आनंद मधुकर रतन भवन में भी नवकार महामंत्र जप, नवकार चालीसा का आयोजन 29 दिसंबर को रात्रि 9 से दस बजे तक किया जा रहा हे जाप की प्रभावना स्व उगम चंद जी सुशीला देवी मेहता परिवार की ओर से वितरित की जाएगी
पुण्य स्मृति दिवस के निमित्त विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा हे इस आयोजन में वर्धमान सेवा मंच,श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल,श्रमण संघ महिला मंडल,श्रमण संघ बालिका मंडल भी अपना सहयोग दे रहें हैं
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ के अध्यक्ष डॉ सी जेन,मंत्री राकेश संचेती एवं टीकम छाजेड़ जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से सभी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हे

Chhattisgarh