18 जनवरी को बाईक शोभा यात्रा,20 जनवरी को रामरथ यात्रा

18 जनवरी को बाईक शोभा यात्रा,20 जनवरी को रामरथ यात्रा

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 7 जनवरी ।श्रीरामजन्म भूमी प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा 1 जनवरी 2024 से राजनांदगांव में रामपूजित अक्षत एवं पत्रकों का वितरण किया जा रहा है । राजनांदगांव शहर के 52000 सनातनी परिवारों में अयोध्याजी से आए मंत्रोचारित्त अक्षतों के साथ जन्मभूमि से आए निमंत्रण एवं पत्रक लगभग 800 राम दूतों द्वारा लगातार घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है । राजनांदगांव शहर को 35 बस्ती एवं खंडो में बांट कर हर सनातनी परिवार तक यह सामग्री पहुंच जाए इसके लिए समिति के कार्यकर्ता पूरी लगन एवं श्रद्धा के साथ यह कार्य कर रहे हैं 15 जनवरी तक यह कार्य पूरा करना है परंतु कार्यकर्ताओं के उत्साह से लगभग 33000 घरों में यह सामग्री अभी तक पहुंच चुकी है। आकर्षक पोटली में पवित्र अक्षत एवं पत्रक लेकर जब रामदूत सनातनी परिवारों के दरवाजे पहुंचते हैं तो लगभग सभी सनातनी परिवार आरती उतार कर रामदुतों का सम्मान करते हैं। अत्यंत सौभाग्य से जो यह पवित्र कार्य रामदूतों को मिला है उससे सभी कार्यकर्ता भाव विभोर होकर बड़ी संख्या में इस कार्य को करने आगे आ रहे है ।पूरे शहर में लगभग 22 बस्तियों में सुबह प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है ।इन दिनों राजनांदगांव शहर पूरी तरह राममय होकर अयोध्या की तरह प्रतीत हो रहा है ।22 जनवरी को अयोध्याजी में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाने लगभग हर बस्ती हर घर में उल्लास का माहौल है।

आज भी कई बस्तियों में अयोध्याजी से आए
रामपूजीत अक्षत कलश में रखकर प्रतिदिन शोभायात्रा निकल रही हैं..
समिति द्वारा 18 जनवरी गुरुवार को भव्य मोटरसाइकिल मैं शोभायात्रा निकाली जावेगी ।बालक- बालिकाओं एवं महिला – पुरुष अलग-अलग बाइक में एक साथ रामधुन एवं भजनों के साथ पूरे नगर का भ्रमण कर शहर के सभी सनातनियों से 22 जनवरी शनिवार को फिर से एक बार दिवाली मनाने का आग्रह करेंगे ।वहीं 20 जनवरी को विशाल रामरथ यात्रा निकाली जावेगी ।आकर्षक पीले , केसरिया एवं लाल परिधानों के साथ नगरवासी आकर्षक रामरथ के साथ शहर का भ्रमण करेंगे ।दोनों ही यात्राएं दोपहर 2:00 बजे महावीर चौक हनुमान मंदिर से निकलेंगी ।
22 जनवरी को सुबह से ही समस्त धर्म प्रेमी अपनी अपनी बस्तियों में स्थित प्रमुख मंदिरों में जमा होकर भजन कीर्तन का कार्यक्रम करेंगे वहीं 11:30 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला की मूर्ति स्थापित करने के कार्यक्रम को लाइव देखेंगे तत्पश्चात प्रसादी का वितरण कर बस्ती के हर सनातनी परिवार के घर के सामने रंगोली बनाकर एवं आतिशबाजी करते हुए पटाखे फोड़ते हुए अपने-अपने घरों में कम से कम 11 दिए जलायें ऐसा कार्यक्रम बनाएंगे ।राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति राजनांदगांव शहर के संयोजक योगेश बागड़ी ने शहर के समस्त सनातनियों से अनुरोध किया है कि 530 वर्षों के लंबे संघर्ष एवं हजारों लोगों के बलिदान देने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जो हमारी पीढ़ी को यह दुर्लभ एवं पवित्र अवसर जो दिया है उसे वरदान मानते हुए उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति देकर इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं ।

Chhattisgarh