टैक्स बार का सेमिनार एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 8 जनवरी । . छत्तीसगढ टैक्स बार कौसिंल का छठवी डेलिगेट मीटिंग का आयोजन टैक्स बार एसोसिएशन द्धारा राजनांदगांव मे दिनांक 06/01/2024 शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, कोरबा, रायगढ़, जगदलपुर बार एसोसिएशन से अधिवक्ता, कर सलाहकार एवं सीए सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ टैक्स बार कौसिंल के अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज वर्मा, महासचिव एस एन यदु, टैक्स बार एसोएिशन के अध्यक्ष कमल किशोर साहू के द्धारा मॉं सरस्वती के तैलचित्र में दीप प्रज्जवलित कर, राज्यगीत से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में रायपुर से पधारे जीएसटी विषय विशेषज्ञ सीए जितेन्द्र सिंह खनूजा एवं छत्तीसगढ़ मूल्य सवंर्धित कर कानून (वेट) अर्न्तगत सरल समाधान योजना के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित अधिवक्ता विवेक सारस्वत के द्धारा सारगर्भित व्याख्यान दिया गया।
टैक्स बार एसोसिएशन राजनांदगांव के आधार स्तम्भ अधिवक्ता, सीए जिन्होने एसोसिएशन को जीवन के 40 वर्ष से अधिक सतत सेवा दे चुके है, ऐसे सफल परामर्शदाता एवं सक्रिय अभिभाषक के रूप में विक्रयकर, वाणिज्यिककर, मूल्य सवंर्धित कर अधिनियम, आयकर एव जीएसटी की निष्पक्ष मीमांसा तथा विगत चार पांच दशको की अवधि में संगठन के सतत मार्गदर्शन एवं सदस्यों के ज्ञानवर्धन में स्तुत्य योगदान के लिये अधिवक्ता रामचंद राठी, अधिवक्ता जुगलकिशोर अग्रवाल, अधिवक्ता सुगनचंद सांखला, अधिवक्ता प्रकाशचंद सांखला, अधिवक्ता सुरेश एच लाल, अधिवक्ता शिवकुमार चौरसिया, सीए रमेश सोनछत्रा, अधिवक्ता महेश प्रसाद शर्मा, अधिवक्ता गौतमचंद ओसवाल, अधिवक्ता नंदकिशोर सुरजन, अधिवक्ता निर्मलकुमार शर्मा, अधिवक्ता बृजकिशोर सुरजन अधिवक्ता कौशलेन्द्र जोशी, अधिवक्ता एजाज सिद्धिकी को शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए सुमित चौरसिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ बार कौसिल के द्धारा राजनांदगांव टैक्स बार के अध्यक्ष कमल किशोर साहू सचिव सुमित चौरसिया उपाध्यक्षद्धय महेश प्रसाद शर्मा एवं हरीशचंद जैन कोषाध्यक्ष भागवत साहू सहसचिव पुष्पा रामटेके को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। मंच संचालन आयुष्मान वर्मा एवं सीए आयुष साहू द्धारा सफलता पूर्वक किया गया। सेमिनार व सम्मान समारोह में मुख्यरूप से सीए पारस छाजेड़, सीए आतिश ओसवाल, सीए सुरेश गांधी, सीए रमनदीप सिंह भाटिया, लोकेश चौहान, सीए हर्ष पींचा, मनमोहन साहू, सीएमए शुभम भंसाली, अशोक साहू, मंयक शर्मा, लक्ष्मीकांत साहू, सीए राहुल जैन, रामावतार अग्रवाल, धन्नालाल यादव,
ललित सांखला, दिनेश अग्रवाल, सीए विनोद अग्रवाल, भरत लिल्हारे, लोकेश अग्रवाल, कृष्णकांत पटेल, गोविंद सिंहानी, सुनील साहू, अभय सांखला, सुधीर राठी, ढालसिंह साहू, हिरेन्द्र देवांगन, यशवंत देशमुख, आसिम अहमद, अभय पाठक, सिमाब कुरैशी, धनेन्द्र बहेकर, अरिवंद महाजन, लीला यादव, तिजेश्वरी देवांगन, दुर्गा यादव, व्ही आर वासुदेवन, पंकज गंगवानी, संजय लोहिया, सत्यप्रकाश मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में सीए, कर सलाहकार मौजूद रहे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सादर प्रकाशनार्थ…….
कमल किशोर साहू
अध्यक्ष
टॅक्स बार एसोसिएशन
राजनांदगाव