राज्य स्तरीय अबेकस एवं मेंटल मैथ प्रतियोगिता में बिलासपुर के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीती ट्रॉफी
रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 9 जनवरी । राजधानी में आयोजित दसवीं राज्य स्तरीय अबेकस एवं मेंटल अर्थमैटिक प्रतियोगिता में बिलासपुर के शहर के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
7 जनवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 700 बच्चों ने भाग लिया जिसमें बिलासपुर शहर से 30 बच्चे शामिल हुए।
प्रतियोगिता का आयोजन अग्रणी अबेकस एवं मेंटल अर्थमैटिक संस्था यूसीमास द्वारा किया गया जिसमें यूसीमास इंडिया के हेड डॉ. स्नेहल कारिया, एवं छत्तीसगढ़ के हेड श्री दिलीप जैन उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरण में हुआ प्रथम; विजुअल सीट, जिसमें 8 मिनट में अंकगणित के 200 प्रश्न हल करना होता है,
द्वितीय; लिसनिंग प्रतियोगिता जिसमें सुनकर गणित के सवालों का जवाब देना एवं तृतीय; फ्लैश प्रतियोगिता जिसमें कंप्यूटर की स्क्रीन पर तेजी से बदलते हुए अंकों को जोड़ने एवं घटाने बाले प्रश्नों का जवाब देना होता है।
बिलासपुर यूसीमास सेंटर, राजकिशोर नगर के छात्रों ने सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया, विभिन्न वर्गों की स्पर्धा में बिलासपुर के पुर्वेश धुरी, भावेश प्रधान, साईं श्रद्धा कन्हाई, एवं प्रनीका पटेल ने चैंपियन ट्रॉफी जीती।
वीर प्रताप सिंह, हर्षवर्धन द्विवेदी, अंश धूरी, सेजल देवांगन, दर्शित पटेल आरव टंडन एवं अद्विका शुक्ला ने रनरअप ट्रॉफी जीती तथा आरोही साहू अरित्रिका सिन्हा, विवान सिंह चंदेल एवं अवनी साहू ने मेरिट अवार्ड प्राप्त किया।
यूसीमास एक विश्वस्तरीय संस्था है जो 83 देशों में कार्यरत है, यूसीमास प्रोग्राम के तहत 5 से 13 आयु वर्ष के बच्चों की ग्रहण छमता, एकाग्रता, लिसनिंग एवं विजुअल लर्निंग स्किल्स को बड़ाया जाता है, जिससे बच्चे बिना कैलकुलेटर के एवं बिना पेपर पेन के अपने मन में सुनकर या देखकर अंकगणित के सवालों के जवाब पलक झपकते ही दे देते हैं।