हरियाली बहिनी नीर और नारी जल यात्रा ग्राम मचानपार पहुंची

हरियाली बहिनी नीर और नारी जल यात्रा ग्राम मचानपार पहुंची

डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ़) 21 अप्रैल- हरियाली
बहिनी नीर और नारी जल यात्रा ग्राम मचानपार पहुंची जहां पर एकसुर में जल बचाने का संकल्प लेते हुए कहा कि जल बचाने के जो भी उपाय है उसे अभी से शुरूआत करना है।

कार्यक्रम में अभियान की नेतृत्व कर रही पद्मश्री फूलबासन यादव ने कहा कि इस बरसात के 4 माह पूर्व अर्थात मार्च से प्रारंभ किया गया है लोग हरियाली बहिनी नीर और नारी जल यात्रा अभियान में लोग जुड़ रहे है, पानी बचाने पूर्व में मई के दूसरा सप्ताह रविवार को मदर्स डे के अवसर पर भव्य कार्यक्रम करते रहे हैं जो बरसात तक  अधिक से अधिक सोख्ता गड्ढा निर्माण कराने पर फोकस होता है इस बार 4 माह पूर्व तैयारी शुरू की गई है ।

अभियान के तहत प्रत्येक गांव में सोख्ता गड्ढा, नाला बंधान, वृक्षारोपण आदि करना है इसके लिए गाँव में सभा कर महत्व से जागरूक कर रहे है साथ ही सोख्ता गड्ढा, बोरी बंधान की शुरूआत की जा चुकी है साथ ही वृक्षारोपण के लिए ग्रामीणो से पौधे की सूची ली जा रही है ताकि अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण एवं आर्थिक रूप से सशक्त कर सके। इस अभियान में शासन, प्रशासन का भरपूर सहयोग तो मिल रहा है उनकी टीम जी जान से अभियान को सफल बनाने में लगे हुए है।

ग्राम पंचायत, ग्रामवासी, माँ बम्लेश्वरी समूह, बिहान कैडर के सहयोग से कार्यक्रम सफल हो रहा है आगे सभी के यहां सर्वे कर सोख्ता गड्ढा, नाला बंधान, पौधारोपण की सूची बनाकर सफल बनाने की दिशा में कार्य करने इच्छुक्ता से आगे आ रही है इस दौरान माँ बम्लेश्वरी जनहितकारी समिति के उपाध्यक्ष श्रीमति अगसिया साहू, पंचायत पदाधिकारी ग्राम संगठन के पदाधिकारी, बिहान कैडर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Chhattisgarh