व्यवस्थाओं पर चर्चा कर दिया गया अंतिम रूप
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 10 जनवरी । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 16 वा प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण महोत्सव आगामी 13 एवम 14 जनवरी को अनंत पैलेस सी आई टी कालेज के समीप संपन्न होने जा रहा है । महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करने आज एक बैठक अनंत पैलेस में प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने प्रभारियों से चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया ।
महोत्सव के प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में संघठन के संरक्षक महेंद सेकसरिया एवम जयदेव सिंघल , प्रांतीय चेयरमैन अशोक अग्रवाल , महामंत्री मनोज अग्रवाल , कोषाध्यक्ष राधेश्याम कीर्तुका , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल , महिला संगठन की अध्यक्ष गंगा अग्रवाल , युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष सेकसरिया , निबंध प्रतियोगिता की सहसंयोजक हेमलता मित्तल , संजय जैन , प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल अग्रवाल एवम संतोष एस. अग्रवाल , अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, आयोजन समिति के संयोजक नंदकुमार अग्रवाल , मुख्य प्रायोजक विनोद लोहिया , सहप्रयोजक सुशील पसारी , आलोक बिंदल , लोकेश अग्रवाल , महिला मंडल अध्यक्ष अनुराधा लोहिया , सचिव राखी अग्रवाल , नवयुवक मंडल अध्यक्ष हर्षित अग्रवाल , स्वागत समिति के सुभाष एस. अग्रवाल , पंजीयन प्रभारी हितेश अग्रवाल , भोजन प्रभारी काशी अग्रवाल , विवेक अग्रवाल , आवास प्रभारी पवन लोहिया , मंच व्यवस्था प्रतीक अग्रवाल , साज सज्जा, पंडाल , साउंड प्रभारी नीतीश अग्रवाल , अमित अग्रवाल , यातायात प्रभारी अशोक अग्रवाल ( ट्रांसपोर्ट ) , अतिथि स्वागत प्रभारी समीर पोद्दार , मोमेंटो प्रभारी शिव अग्रवाल , पत्रिका प्रकाशन सहयोगी लक्ष्मण लोहिया ने अपने अपने प्रभार से संबंधित तैयारियो की जानकारी देते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न करने का आश्वासन दिया । बैठक में विभिन्न समितियों के प्रभारियों के साथ लगभग 60 सहयोगी उपस्थित हुए । नवयुवक मंडल के सदस्यो ने विशेष उत्साह प्रदर्शित किया ।
प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल एवम चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने अनेक बिंदुओ पर चर्चा कर सुझाव दिए । अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने जानकारी दी कि महोत्सव को भव्यता प्रदान करने अग्रसेन भवन से लेकर अनंत पैलेस तक सड़क में झंडे बैनर से सजावट की जा रही है , बाइक रैली निकाली जाएगी, स्वागत द्वार लगाए जायेंगे , होर्डिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा ।