शशि मोहन बस्तर एसपी, सुनील जैन को बड़ी जिम्मेदारी…. आईपीएस अमित कुमार हो सकते है गुप्तवार्ता प्रमुख ?

शशि मोहन बस्तर एसपी, सुनील जैन को बड़ी जिम्मेदारी…. आईपीएस अमित कुमार हो सकते है गुप्तवार्ता प्रमुख ?


रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 10 जनवरी । भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आईपीएस जितेन्द्र सिंह मीणा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत उपमहानिरीक्षक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु आज तत्काल प्रभाव से भारमुक्त करने का आदेश अवर सचिव गृह ने जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर एक दशक से अधिक समय तक सीबीआई में पदस्थ रहे आईपीएस अमित कुमार ने यहां पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है वे प्रदेश के एडीजी गुप्तवार्ता अथवा किसी बड़े जिम्मेदार पद की जिम्मेदारी मिल सकती है?
राज्य शासन ने आज आईएएस-आईपीएस को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें साफ-सुथरी छवि के आईएएस सुनील कुमार जो कि संचालक भौमिकी एवं खनि कर्म तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव खनिज साधन विभाग, विशेष सचिव ऊर्जा मिशन संचालक, जल जीवन मिशन को वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ राज्य शासन ने उन्हें प्रबंध संचालक छग राज्य खनिज विकास निगम की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी है। इस आशय के आदेश जीएडी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बीती रात जारी किया। पिछले कई वर्षों से सेनानी पांचवी वाहिनी छसबल जगदलपुर को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर बस्तर पुलिस अधीक्षक का पदभार आदेश जारी किया है। वहीं दूसरी ओर एक दशक से अधिक समय तक सीबीआई में पदस्थ रहे तथा इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर के पुलिस अधीक्षक रहे अमित कुमार जिन्होंने गत दिनों प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ में अपना कार्यभार ग्रहण किया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि उन्हें महत्वपूर्ण विभाग गुप्तवार्ता का एडीजी बनाया जा सकता है अथवा समकक्ष किसी महत्वपूर्ण कार्यभार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर आईपीएस जितेन्द्र कुमार मीणा आज छत्तीसगढ़ में अपना कार्यभार सौंपकर 5 वर्ष के लिए सीबीआई के पद का कार्यभार संभालने रवाना होंगे।

Chhattisgarh