जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेगी बेलगांव की मुमुक्षु प्रणिधि, कल बरघोड़ा एवं अभिनंदन समारोह

जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेगी बेलगांव की मुमुक्षु प्रणिधि, कल बरघोड़ा एवं अभिनंदन समारोह


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 13 जनवरी । जिले के डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव के सुसंस्कारितर जैन समाज के प्रमुख पारख परिवार की लाड़ली तथा वर्तमान में राजनांदगांव के ब्राम्हण पारा निवासी मुमुक्षु प्रणिधि पारख जैन भगवती दीक्षा के तहत संयम पथ की ओर बढ़ चली है वे 12 जनवरी को मध्यप्रदेश के जावद में विराजित जैनाचार्य रामलाल जी मसा, रामेश के सानिध्य में दीक्षा ग्रहण करेगी। मुमुक्षु प्रणिधि के सम्मान में शुक्रवार की रात्रि में साधुमार्गी जैन श्रावक संघ राजनांदगांव द्वारा संयंम सत्कार महोत्सव का आयोजन गौरव पथ पर आयोजित न्यू समता भवन में किया गया। मुमुक्षु प्रणिधि के सम्मान में कल सुबह 9 बजे बरघोड़ा निकलेगा। विभिन्न कार्यक्रमों के साथ दोपहर 2 से दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह नए समता भवन में संपन्न होगा तथा आगामी 18 जनवरी को शाम 4.15 बजे मुमुक्षु प्रणिधि पारख की निवास स्थान से विदाई तथा 22 जनवरी को जावद में दीक्षा ग्रहण कर संयम पथ की ओर बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम बेलगांव निवासी स्व. कस्तुरी देवी एवं स्व. गैंदमल पारख की सुपौत्री तथा स्नेहा एवं ललित पारख की सुपौत्री मुमुक्षु प्रणिधि पारख की परिवार से नाना-नानी, इंद्रमुनि एवं गरिमा श्रीजी, दो मौसिया उज्जवल प्रभा एवं पुण्य प्रिया श्रीजी बहन कामना श्रीजी दीक्षित हो चुकी है। कल रविवार को साधुमार्गी जैन श्रावक संघ द्वारा अध्यक्ष उत्तमचंद बाफना एवं मंत्री बालचंद पारख के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि जैन संघ बीकानेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र गांधी एवं अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल पारख करेंगे। विशिष्ट अतिथि सर्वश्री अमरचंद बाफना, किशोर बैध, गंभीर साखला, नवीन देशलहरा, महेश नाहटा, मदन पारख, पंकज सांखाला, सुनील लालवानी, मोनाली ओसवाल, ओम प्रकाश कांकरिया, मनोज बैध उपस्थित रहेंगे।

Chhattisgarh