छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का भव्य आयोजन
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 13 जनवरी । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का दो दिवसीय प्रांतीय अष्टम अग्र अलंकरण महोत्सव आज 14 जनवरी , रविवार को अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में अनंत पैलेस सीआईटी कॉलेज के समीप संपन्न होने जा रहा है , महोत्सव के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह होंगे , समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल द्वारा की जाएगी , विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, सांसद संतोष पांडे, सांसद विजय बघेल एवं विधायक संपत अग्रवाल उपस्थित रहेंगे ।
अग्र अलंकरण महोत्सव की संयोजक डा अनिता अग्रवाल, डा निर्मल अग्रवाल एवं पंकज अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भगवान श्री अग्रसेन जी के 18 गोत्रों पर आधारित राज्य स्तर पर 18 विधाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 18 प्रतिभागियों को 18 प्रायोजकों द्वारा 18 उपाधियों से सम्मानित करते हुए प्रत्येक को ₹11000 नगद , प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह , अतिथि गणों एवं 18 पुरस्कारों के प्रायोजको द्वारा प्रदान किया जावेगा । ऐसे 18 प्रतिभागी जिनका चयन कर सम्मानित किया जाएगा उनके नाम इस प्रकार है । अग्र दीप पुरस्कार उच्च शिक्षा या समकक्ष के क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर स्वाति अग्रवाल बिलासपुर को , अग्र गौरव पुरस्कार IES में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संकल्प अग्रवाल कोरबा को , अग्र भूषण पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर गोपाल प्रसाद सुल्तानिया रायपुर को , अग्र दानी पुरस्कार अस्पताल , धर्मशाला इत्यादि का निर्माण पूरा करने पर गोपाल अग्रवाल रायपुर को , अग्र परिवार पुरस्कार संयुक्त परिवार ( सांझा चूल्हा ) होने पर चंद्रमोहन रुंगटा दुर्ग को , अग्र शिरोमणि पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत सेवा के लिए मूलचंद अग्रवाल बिल्हा को , अग्र श्री पुरस्कार छत्तीसगढ़ पीएससी में चयन पर सारिका मित्तल रायगढ़ को , अग्र धनवंतरी पुरस्कार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओं के लिए डॉक्टर विवेक चौधरी रायपुर को , अग्र पूंज पुरस्कार 12वीं की परीक्षा में प्रवीण सूची में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर तन्वी बिंदल राजनांदगांव को , अग्र मित्र पुरस्कार पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रकाश सोनथलिया बिलासपुर को , अग्र प्रखर पुरस्कार प्रतियोगी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर चहक केडिया कोरबा को , अग्र उद्यमी पुरस्कार उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर अमित लोहिया राजनांदगांव को , अग्र विशारद पुरस्कार नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र में मेघा अग्रवाल कोरबा को , अग्र विभूति पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रकाशन के लिए अशोक लोहिया राजनांदगांव को , अग्र संस्था पुरस्कार अग्रवाल सभा की उत्कृष्ट पहचान बनाने पर अग्रवाल सभा कोरबा को , अग्र श्रेष्ठ पुरस्कार खेलकूद के क्षेत्र में कुमारी तिव्शा गोयल रायपुर को , अग्र ज्योति पुरस्कार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्रीमती पायल लाठ बिलासपुर को एवं अग्र रत्न पुरस्कार कला , साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर श्रीमती अनामिका संजय अग्रवाल खरसिया को प्रदान किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल एवम महिला संगठन की प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमलता मित्तल के संयोजकत्व में आयोजित समाज के दो ज्वलंत विषयों पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चयनित पहले विषय अधिक उम्र में विवाह के दुष्परिणाम के लिए प्रथम स्थान जांजगीर की शीतल पालीवाल , द्वितीय स्थान दुर्ग की शिखा अग्रवाल एवम तृतीय स्थान बिलासपुर के जी के अग्रवाल को प्राप्त हुआ था , इसी तरह दूसरे विषय संतानोत्पति से विरक्ति , आधुनिकता एक अभिशाप विषय में बिलासपुर की रचना अग्रवाल ने प्रथम स्थान , दुर्ग की प्रतिमा अग्रवाल को द्वितीय एवम भाटागांव के डा. किशोर अग्रवाल तृतीय को भी आज मुख्य अतिथि के हाथो पुरस्कृत किया गया ।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संरक्षक जयदेव सिंघल एवं महेंद्र सेक्सरिया , महोत्सव के मुख्य प्रायोजक विनोद लोहिया संयोजक नंदकुमार अग्रवाल ने जानकारी दी है कि प्रांतीय संघठन द्वारा प्रतिवर्ष अग्र अलंकरण महोत्सव आयोजन करते हुए प्रदेश में निवासरत अग्रवाल समाज की ऐसी विभूतियों जिनके द्वारा निर्धारित 18 विधाओं में योग्यता प्राप्त की जाती है , उनसे आवेदन मंगाए जाते है । प्राप्त आवेदनों का विद्वान जूरी गणों द्वारा परीक्षण करके उनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाता है । चयनित प्रतिभागियों को भव्य समारोह में सम्मानित किया जाता है । जिससे समाज के लोगो में प्रतिस्पर्धा की भावना का जागरण होता है । प्रांतीय संघठन सभी चयनित प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।
प्रेषक :
अशोक लोहिया
प्रचार प्रसार प्रभारी ,
अग्र अलंकरण महोत्सव समिति ,