इस पखवाड़े में होने वाले विभिन्न धार्मिक उत्सव का आयोजन नगरवासी हर्षोल्लास के साथ मनाये……. एसडीएम  एवं नपु अधीक्षक ने गणमान्य नागरिकों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों का शांति समिति की ली गई बैठक

इस पखवाड़े में होने वाले विभिन्न धार्मिक उत्सव का आयोजन नगरवासी हर्षोल्लास के साथ मनाये……. एसडीएम एवं नपु अधीक्षक ने गणमान्य नागरिकों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों का शांति समिति की ली गई बैठक

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 15 जनवरी ।

दिनांक 13.01.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम राजनांदगांव स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में शहर के विभिन्न समाजिक/धार्मिक संगठनों एवं गण्मान्य नागरिकों की शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जिले के मंदिरों मे और अलग-अलग समाजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इसी क्रम में संयोजक राममंदिर जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा समारोह अध्यक्ष व्ही.एच.पी. श्री योगेश बागड़ी द्वारा बताया गया कि दिनांक 18.01.2024 को राजनांदगांव शहर में बाईक रैली, दिनांक 20.01.2024 को शोभायात्रा एवं 22.01.2024 को सभी मंदिरों में पूजाअर्चना एवं अयोध्याधाम रामजन्मभूमि का लाईव्ह प्रशारण, हवन एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी सामाजिक/धार्मिक संगठनों में सहमती बनी है। मुस्लिम समाज द्वारा संदल यात्रा दिनांक 23.01.2024 को करने की सूचना अब दी है एवं 20.01.2024 को सैय्यद अटल शाह र.अ. में उर्स हेतु सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। सभी आयोजनों के संबंध में शासन/प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि बिना अनुमति रैली कार्यक्रमों में किसी प्रकार के शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जावेगा और सभी समाज प्रमुखों से रैली में शालीन व्यवहार एवं नारों के उपयोग की समझाईश दी गई। बैठक में सभी पक्षों द्वारा सौहाद्रपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से आगामी पखवाड़े के त्यौहारों को मनाने में सहमति जताई गई।


इस अवसर पर रईस अहमद – अध्यक्ष जामा मस्जिद, मो0 इब्राहिम – नायब सदर, सैय्यद आमजद – मीडिया प्रभारी, ए.आर. खान – जामा मस्जिद, मो. नसीम शेख -ना सदर नूरी मस्जिद गौरी नगर, अशगर अली-सदर कन्हारपुरी, रेव्ह.डा. सुमन लाल-अध्यक्ष मसीही समाज, संजय तेजवानी- चैम्बर ऑफ कामिशन वाईस प्रेसेडिन्ट, गुरूमुख दास वाजवा-संरक्षक, अकरम अली रानी सागर सदर, अकिंत – बस स्टैंड, अफताब आलम, अजीत जैन-पूर्व महापौर, कमल सोनी-नगर सह. संयोजक राम मंदिर अभियान समिति, योगेश बागडी- संयोजक राम लीला जन्मभूमी प्राण प्रतिष्ठा समारोह अध्यक्ष व्ही.एच.पी. राजनांदागंव उपस्थि थे।

Chhattisgarh