राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) नगर के जैन धर्मावलंबी सुश्रावक भूपेन्द्र डाकलिया, सपना डाकलिया एवं उनके दो बेटे व दो बेटियां छह मुमुक्षु आत्माएं आगामी 15 जनवरी 2022 को सांसारिक मोह माया त्यागकर दीक्षा ग्रहण करेंगे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार भूपेन्द्र, सपना डाकलिया सहित अपने दो बेटे मुमुक्षु देवेन्द्र, मुमुक्षु हर्षित, मुमुक्षु मुक्ता, मुमुक्षु महिमा के साथ भगवती दीक्षा ग्रहण करेंगे।
आगामी वर्ष 15 जनवरी 2022 को जैनाचार्य जिन पियुष सागर सूरिश्वर जी म सा के सानिध्य में सर्वस्य करेंगे तथा दीक्षा अंगीकार करेंगे। राजनांदगांव की धर्म नगरी में डाकलिया का पूरा परिवार माता-पिता, दो बेटे, दो बेटियां मुमुक्षु आत्माएं नगर, शहर, जिला, देश, प्रदेश व समाज को गौरवान्वित करेंगे। समाज द्वारा भी दीक्षा की तैयारियां की रूप रेखा डाकलिया परिवार के साथ मिलकर अंतिम रूप देने तत्पर है।
स्थानीय जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अनुसार समस्त मुमुक्षु आत्माओं का पर्दापण 11 नवंबर गुरूवार को सुबह होगा तथा उसी दिन सुबह 8.15 बजे वरघोड़ा गायत्री मंदिर चौक से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा।
उल्लेखनीय है कि भूपेन्द्र डाकलिया का नगर में मेडिकल स्टोर्स सहित व्यवसाय भी संचालित रहा है। मुमुक्षु आत्माएं भगवती दीक्षा अंगीकार करेंगी। जिसकी सभी तरफ से प्रशंसा व सद्भावना के संदेश मिल रहे हैं।