इस दिन को पूरे विश्व में “विश्व शांति दिवस “के रूप में मनाया जाता है।
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 17 जनवरी ।- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 55वां पुण्य स्मृति दिवस 18 जनवरी को मनाया जाएगा । इस दिन ब्रह्माकुमारीज़ आश्रम राजनांदगांव के कौरीनभाठा स्थित नवनिर्माणाधीन भवन ज्ञान मानसरोवर में विश्व शांति हेतु योग साधना भट्ठी का आयोजन किया गया है । इस साधना भट्ठी में हजारों भाई बहने प्रातः 7 बजे से गहन योग साधना करेंगे । साथ ही प्रजापिता ब्रह्माबाबा को श्रद्धसुमन अर्पित किया जाएगा । एवं उनकी विशेषताएं सुनाई जाएगी । ज्ञातव्य है की प्रजापिता ब्रह्मा बाबा को परमपिता परमात्मा शिव ने 1936 में अपना साकार माध्यम बनाकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थापना की थी । प्रजापिता ब्रह्माबाबा 18 जनवरी 1969 को अपना पार्थिव देह का त्याग कर परमात्मा की गोद में चले गए थे। यह जानकारी ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी ।