मुड़ीपार में विवेकानंद जयंती के अवसर पर   रक्तदान महोत्सव का किया गया आयोजन

मुड़ीपार में विवेकानंद जयंती के अवसर पर रक्तदान महोत्सव का किया गया आयोजन

डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ़) 17 जनवरी । ग्राम मुड़ीपार में युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मंच के द्वारा युवा रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे 112 यूनिट रक्त समर्पण युवाओं द्वारा किया गया। सिकलसेल टेस्टिंग शिविर में डॉ लिलेश साहू द्वारा 98 लोगो का सिकलिन टेस्ट किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊ भूपेंद्र सिंह ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि शतकवीर रक्तमित्र फनेन्द्रजैन(116रक्तदान), गौतम चंद जैन, सुनील जैन, मधुसूदन साहू, पंचू राम साहू,भारत भूषण सिन्हा,धनश्याम सिन्हा,समयलाल कुंजाम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्तिथि रहे।
मातृशक्ति के रूप में त्रिमूर्ति श्रीमती कुमारी धनश्याम सिन्हा(सरपंच)पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती कांति साहू एवं पंच श्रीमती ललिता बाई साहू उपस्थित रही।
विधायक श्रीमती बघेल ने राष्ट्र रक्षक मंच के सदस्यों को लगातार रक्तदान को जन अभियान बनाकर जीवन रक्षक पिछले चार वर्षो में 425यूनिट रक्त शिविर लगाकर अनजान मरीजों की जिंदगी बचाने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
रक्तमित्र फनेन्द्र जैन ने बताया एक रक्तदान से तीन जीवन रक्षा होती है। ब्लड को कंपोनेट करके आरबीसी, प्लाज,पे लेटलेट्स तीन भागों में बांट दिया जाता है, जो तीन अलग अलग मरीजों को आवश्यकता अनुसार एवलेबल कराया जाता है। रक्तदान दान के प्रति समाज में फैली भ्रांतिओ से सभा को अवगत कराया। रक्तदानी को रक्तदान से केंसर जैसी बीमारी नही होती हार्ट लिवर किडनी मजबूत होते है। शरीर की सर्विसिंग होती है नए रक्त के संचार से शरीर में स्फूति आती है, साथ ही युवा दिवस, मकर सक्रांति एवं अयोध्या ने भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई दी।
इस कार्यक्रम में राष्ट्र रक्षक मंच परिवार की पूरी टीम साथ में 150रक्तवीर युवा साथी, मातृशक्ति और वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Chhattisgarh