श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा विविध आयोजन

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा विविध आयोजन

दिल्ली दरवाजे के सामने बड़ी स्क्रीन से होगा सीधा प्रसारण

प्रमुख तीन मोहल्ले में 35 पोंगे से बजेगी रामधुन

शाम 6 बजे दीपोत्सव होगा

सुबह 11 बजे से राम खिचड़ी का होगा वितरण

श्री सत्यनारायण मंदिर में बालाजी का अभिषेक पूजन होगा

राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 18 जनवरी । अयोध्या पुरी में मर्यादा भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में 22 जनवरी 2024 सोमवार को संपूर्ण भारत ही नहीं वरन विश्व भर में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन उत्सव मना कर अपनी खुशी का प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी तारतम्य में नगर के हृदय स्थल कामठी लाइन में विराजित भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री बालाजी का अभिषेक , पूजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा । श्री सत्यनारायण मंदिर समिति जो हिंदू संस्कृति के विभिन्न त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से मनाए जाने की परंपरा का निर्वहन करते आ रही है , के द्वारा विविध आयोजन आम जनों के लिए आयोजित किया जा रहे हैं ।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया आयोजन समिति से जुड़े श्याम खंडेलवाल , राजेश अग्रवाल , राहुल अग्रवाल , सौरभ खंडेलवाल , सचिव सुरेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 22 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कामठी लाइन , रामाधीन मार्ग एवं गुड़ाखू लाइन में समिति द्वारा श्री रामधुन भक्ति भजन के दिनभर प्रसारण के लिए लाउडस्पीकर के 35 पोंगे लगाए जा रहे है । जिसके माध्यम से श्री राम जी के नवीनतम भजनों का प्रसारण किया जाएगा । सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक बड़ी स्क्रीन ( 10 * 12 ) की एल ई डी से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण दिल्ली दरवाजे के सामने किया जाएगा । सुबह 11 बजे से श्री राम खिचड़ी का वितरण श्री सत्यनारायण धर्मशाला के सामने किया जाएगा । शाम 06 बजे भव्य दीपोत्सव दिल्ली दरवाजा के सामने किया जाएगा ।
समिति के नाथा भाई रायचा , रामावतार जोशी , लक्ष्मण लोहिया ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा कामठी लाइन के सड़क में क्रासिंग करके कपड़े की केसरिया झंडी लगाई जा रही है ।
आयोजन को भव्यता प्रदान करने समिति के अनेक सदस्य जुटे हुए हैं । समिति ने आम जनता से सभी आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है ।
प्रेषक :
अशोक लोहिया

Chhattisgarh