रांची(अमर छत्तीसगढ़) 20 जनवरी ।
विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ीया संस्कृति की झलक।
हॉकी इंडिया क़े संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ हॉकी क़े अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी बतौर मुख्य अतिथि रांची (झारखण्ड) मे आयोजित ओलम्पिक क्वालीफायर 2024 मे 19 जनवरी को इटली विरूद्ध न्यूजीलैंड क़े मध्य खेले गये रोमांचक मैच मे उपस्थित हुए। रांची के जयपाल सिंग मुंडा स्टेडियम में खेले जा रहे ओलम्पिक क्वालीफायर के मैच में हजारो की संख्या में खेल प्रेमी जनता की उपस्थिति में मैच हो रहा है।दोनों ही टीमों क़े मध्य खेले गये रोमांचक मैच क़े पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ हॉकी क़े अध्यक्ष ने विदेशी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ीया संस्कृति का परिचय देते हुए जय जोहार कहा और अपनी शुभकामनाएं दी। यह छत्तीसगढ़ क़े लिये बहुत गौरव का क्षण है। ओलम्पिक क्वालीफायर क़े इस मैच मे न्यूजीलैंड ने इटली को 3-1 से पराजित किया। वंही कल खेले जर्मनी विरुद्ध यू एस ए के मध्य फाइनल मैच में दोनों ही टीमो के बीच रोमांचक मैच वैश्विक हॉकी क़े उत्थान का परिचायक है। दोनों ही टीमो के मध्य रोमांचक मैच दर्शकों को देखने को मिला। किन्तु जर्मनी ने यू एस ए को 0 के मुकाबले 2 गोलो से पराजित करते हुए फाइनल खिताब पर कब्जा किया।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अध्यक्षता खेल मंत्री हफ़िज़ूल हसन के साथ विशेष अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ मांझी हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की महासचिव भोलानाथ सिंह के साथ हॉकी इंडिया के संयुक्त सचिव फिरोज़ अंसारी शामिल हुए श्री अंसारी ने प्रतियोगिता की टॉप स्कोरर विजेता टीम जर्मनी की खिलाड़ी सुश्री ज़िम्मरमैन सोनजा व फ़्लेशचुट्ज़ जेट को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, और शुभकामनाएं दी। सफल आयोजन के लिये अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ एवं हॉकी इंडिया इसके लिये बधाई क़े पात्र है।