कवर्धा(अमर छत्तीसगढ़) :- 19 जनवरी
भारतीय जैन संगठन के तत्वावधान में शुक्रवार को जैन स्थानक भवन कवर्धा में नेत्र रोग परीक्षण एवं निदान शिविर आयोजित किया गया । शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे द्वारा फीता काटकर किया गया । मंगला चरण श्रीमती रश्मि बाफना एवं श्रीमती रितु बरडीया द्वारा किया गया । अतिथियों का स्वागत विकास सेठिया , प्रतीक लूणिया , अमित श्रीश्रीमाल, अभिषेक पारख, पारस श्रीश्रीमाल, प्रशांत मोदी आदि ने किया । भारतीय जैन संगठना के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल जैन ने बताया की आरंभ से ही हमारा फोकस था कि सुदूर वर्ती ग्राम्य अंचल के लोग भी शिविर से लाभांवित हो , तद्हेतु तकरीबन 50 दिन कार्य योजना बनाई गई, इसी का सुपरिणाम है कि आज लोरमी , रेंगाखार एवं उस के
समीप वर्ती ग्रामो के नेत्र रोगीयो ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच करा नेत्र रोग निदान करा रहे हैं ।
मुख्य अतिथि संसद सदस्य संतोष पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन समाज भारतीय जैन संगठना समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका अदा करते रहे हैं । नर सेवा ही नारायण सेवा को मूल मंत्र मानकर किया जा रहा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है ।
भारतीय जैन संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज लूंकड ने भगवान महावीर के उदघोष ” जियो और जीने दो ” को आदर्श मानकर संगठना द्वारा चयनित स्थानों पर सर्व जन हिताय विभिन्न प्रकल्प को कार्यांवित किया जा रहा है । उन्होंने अच्छी पहल के लिए कबीरधाम इकाई की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशाल नेत्र शिविर के सौजन्य कर्ता जिला सचिव श्री अमित बरडीया एवं सांखला परिवार के श्री राजेंद्र सांखला को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।
सूर्या नेत्रालय कवर्धा , गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर एवं एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर के चिकित्सकों एवं स्टॉफ ने अपनी अविस्मरणीय सेवाएं शिविर में दी । इस आयोजित शिबिर में लगभग 400 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई और उसमें 150 मोतियाबिंद शल्य क्रिया योग्य पाए गए जिनका कवर्धा अथवा रायपुर में जहां भी वे चाहे निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा । मैनकाइंड ओक्युलरिस निहाल पिल्ले की तरफ से आई ड्रॉप का वितरण किया गया शिविर की सफलता में कोषाध्यक्ष विजय लूणिया पराग पारख नितेश झाबक पदम जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा ।शिविर मे उदघोषक की भूमिका का कुशल निर्वहन श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ अध्यक्ष अजय टाटिया ने की।
भारतीय जैन संघटना की महिला शाखा ने पुरे दिन मरीज और परिजनों को पोहा चाय वितरण किया शिविर में कवर्धा के दवा प्रतिनिधि ग्रुप ने भी व्यवस्था में सहयोग दिया