राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 20 जनवरी ।-नगर निगम बिरगांव में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आज निगम के वार्डों में आयुक्त निगम हमले के साथ सफाई का जयाजा लेने सुबह 7:00 बजे से औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरन निर्धारित सफाई कर्मी से कम सफाई कर्मी उपलब्ध कराने एवम सफाई ठेकेदार द्वार सफाई की मॉनिटरिंग नहीं करने के लिए 7 सफाई ठेकेदारों को ₹70000 का जुर्मांना लगया गया 1 सफाई ठेकेदार एवम 1 सफाई सुपरवाइज़र को लापरवाही के करण निलंबन का निर्देश दिया गया निगमयुक्त ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सफाई कर्मचारियों के कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । आज शनिवार को हुए कार्यवाही में मुख्य रूप से सफाई सुपरवाइज़र विकास चतुर्वेदी एवं सफाई ठेकेदार विशाल कोटवाल को नीलांबन का निर्देश दिया गया निरीक्षण के दौरान नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन एम आई सी सदस्य मोहम्मद रियाज एवम ओम प्रकाश साहू वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद कविता सुदन सिकली एवम वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद अश्विन यादव उपस्थित रहे।
Related Post