श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा अवसर पर श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में दीपावली का नजारा

श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा अवसर पर श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में दीपावली का नजारा

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 22 जनवरी ।

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट ने कहा कि रामलला की तीन प्रतिमाएं बनी है , लेकिन एक प्रतिष्ठित की गई है , शेष दो प्रतिमाओं में से एक दी जाती है तो राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में एक भव्यातिभव्य श्री राम मंदिर बनाकर प्रतिष्ठित किया जाएगा

श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में शुद्ध घी के दीपक प्रज्वलित किया गया , जिसके लिए गुजरात पालितना से विशेष बाती मंगवाई गई थी । मंदिर दादाबाड़ी परिसर व भैरव सोसायटी में दीपावली जैसा माहौल है ।

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने कहा कि रामलला की तीन प्रतिमाएं बनी है , लेकिन एक प्रतिष्ठित की गई है , शेष दो प्रतिमाओं में से एक दी जाती है तो राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में एक भव्यातिभव्य मंदिर बनाकर प्रतिष्ठित किया जाएगा । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव मनाया गया । श्री राम ध्वज सभी घरों में लगाया गया । भव्य शोभायात्रा निकाली गई । आज सभी का मुंह मीठा कराया गया ।

Chhattisgarh