राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़ ) 26 जनवरी ।
थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगाॅव पुलिस की सयुक्त कार्यवाही।
आरोपियों द्वारा बेरोजगार लड़कों को पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5,25000 (पांच लाख पच्चीस हजार )रूपये लेकर धोखाधड़ी किया गया ।
आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
एक आरोपी थाना बसंतपुर के अपराध में पूर्व से जिला जेल राजनांदगांव में बंद है।
आरोपियों द्वारा 08-10 लोगों से पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।
नाम आरोपी- 01 पियुष वडेरा पिता अशोक वडेरा उम्र 32 वर्ष साकिन शिक्षक काॅलोनी वार्ड
नं. 05 बुद्व मूर्ति के पास चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
02. अमित सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन एल0आई0जी0-312
हाऊसिंग बोर्ड जामुल थाना जामुल भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0)
—-00—-
प्रार्थी संतोष कुमार घ्रुर्वे पिता स्व0 बिसौहा राम ध्रुर्वे उम्र 47 वर्ष साकिन ग्राम नवागांव कंवर थाना गातापार जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई (छ0ग0) का दिनांक 25.01.2024 को थाना आकर आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2017-18 में निकले पुलिस आरक्षक भर्ती में इसके पुत्र रूपेश ध्रुर्वे एवं गांव के चंद्रपाल नेताम को पुलिस आरक्षक के पद पर आरोपी 01. अब्दुल हुसैन खान निवासी पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव, 02. पियुष वडेरा चिखली राजनांदगांव, 03. अमित सिंह निवासी भिलाई जिला दुर्ग द्वारा नौकरी लगाने का झांसा देकर घटना दिनांक 12.05.2018 से 23.01.2024 के मध्य अलग-अलग तिथियों में महावीर चौक राजनांदगांव एवं रायपुर शहर में बुलाकर इसके पुत्र रूपेश के नाम पर 3,25000 रूपये एवं चंद्रपाल नेताम से 2,00000 रूपये कुल 5,25000 (पांच लाख पच्चीस हज़ार) रूपये लिया गया, तथा पुलिस आरक्षक के पद पर चयन होने का फर्जी नियुक्ति पत्र एवं पुलिस वर्दी कपड़ा देकर धोखाधड़ी करना बताया। कि रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया जाकर घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को तत्काल अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू एवं निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगांव से तत्काल टीम गठित कर आरोपी के पतासाजी हेतु आरोपियों के पते पर रवाना किया गया।
मुखबीर की सूचना पर आरोपी 01 पियुष वडेरा पिता अशोक वडेरा उम्र 32 वर्ष साकिन शिक्षक काॅलोनी वार्डनं. 05 बुद्व मूर्ति के पास चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 02 अमित सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन एल0आई0जी0-312 हाऊसिंग बोर्ड जामुल थाना जामुल भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0) को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर आरोपियों द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती के नाम पर रकम लेना स्वीकार किया, दोनों आरोपियो से फर्जी रबड़ सील एवं लेटर पेड इत्यादि जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 26.01.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी अमित सिंह के खिलाफ थाना भाटापारा ग्रामीण में अप0क्र0 40/2022 धारा 409, 406, 468, 471, 473, 479, 120-बी, 201, 34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्व कर चालान किया गया है। एक आरोपी अब्दुल हुसैन खान के खिलाफ थाना बसंतपुर राजनांदगांव में अप0क्र0 36/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि0 के प्रकरण में पूर्व से जिला जेल राजनांदगांव में बंद है। आरोपियों द्वारा 08-10 लोगों से पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा प्रभारी जिला सायबर सेल राजनांदगांव एवं उप निरीक्षक, धनीराम नारंगे, प्र0आर0 जी सिरिल, प्रख्यात जैन, अविनाश झा, रंजीत चैरसिया, कुश बघेल, रूपेन्द्र वर्मा एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।