बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 27 जनवरी ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालक बालिकाओं की गुमशुदगी एवं अपहरण से संबंधित मामलों में दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना पचपेड़ी के दो मामले एवं थाना बिल्हा के एक मामले में अपहृत बालिकाओं का लोकेशन अहमदाबाद गुजरात में होना पाए जाने से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आईपीएस को मामले से अवगत कराकर श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण के निर्देशन एवम उदयन बेहार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन पर थाना पचपेड़ी से सहायक उप निरीक्षक मानिक लाल लहरें आर. किशन राय, आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, महिला आरक्षक नीता यादव एवं थाना बिल्हा से प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा एवं आरक्षक योगेश साहू का संयुक्त टीम तैयार कर रक्षित केंद्र से वाहन प्राप्त कर दस्तयाबी हेतु टीम रवाना की गई थी जो थाना पचपेड़ी के अपराध क्रमांक 14/2020 एवं 260/2023 तथा थाना बिल्हा के अपराध क्रमांक 470/2023 धारा 363 भादवी के मामले में तीन नाबालिक बालिकाओं को सकुशल अहमदाबाद गुजरात के आसपास के क्षेत्र से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। बालिकाओं का कथन के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी