रक्तदान शिविर…. ज़िला और पुलिस प्रशासन सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने किया ब्लड डोनेट

रक्तदान शिविर…. ज़िला और पुलिस प्रशासन सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने किया ब्लड डोनेट

*गणतंत्र दिवस पर लगा रक्तदान शिविर आयोजित *

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 27 जनवरी 2024 // जिला मुख्यालय में 75 वें गणतंत्र दिवस पावन पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका बेमेतरा के तत्वाधान मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गांधी भवन बेसिक स्कूल मैदान में किया गया । जिसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस जवानों,नगर पालिका के अधिकारियों – कर्मचारियों सहित मीडिया प्रतिनिधियों सहितगणमान्य नागरिकों ने ब्लड डोनेट किया। आज की बात करें तो 16 यूनिट ब्लड मिला

  • रक्तदान शिविर में विधायक दीपेश साहू,कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत श्रीमती लीना मंडावी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल ने पहुँचे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. एल टंडन ने शिविर आदि के बारे में बताया। सिविल सर्जन डॉ एस. आर. चुरेंद्र कार्यक्रम की जानकारी दी। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।*
    कार्यक्रम में सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय पुलिस आरक्षक संदीप उपस्थित रहे ,उक्त अवसर पर सभी सम्मानित उपस्थित रहें चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा पटेल , विजय कुमार दौरे, एम. एल. टी. भूपेंद्र कुर्रे एम. एल. टी. , संजय तिवारी एम. एल.टी. पुष्कर अवस्थी एम एल.टी., विष्णु पटेल , एम .एल .टी. , श्रीमती कुलेश्वरी साहू काउंसलर, विनेश्वर जायसवाल काउंसलर,वाहन चालक संजय मानिकपुरी, कमल दास मानिकपुरी, वार्ड बॉय, रक्तदाताओं के नाम सूरज सिन्हा, फलेश मधुकर, राम अवतार रजक, राहुल साहू, रवि पाटिल, रिंकू साहू, अजय, बृज किशोर, योगेश अग्रवाल,भूपेंद्र उपाध्याय, अभिनव, चंदेश्वर दास मानिकपुरी, सुरेश पटेल, डॉक्टर पूजा पटेल शशांक तंतुवाय, इन सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर सफल रहा।
Chhattisgarh