ब्रह्माकुमारीज में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस                      

ब्रह्माकुमारीज में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस                      

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 27 जनवरी ।- लालबाग स्थित वरदान भवन तथा कौरीन भाठा स्थित ज्ञान मानसरोवर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । प्रातः ईश्वरीय महावाक्य के श्रवण के बाद ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा  ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया । गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए ब्रह्माकुमारी  प्रभा बहन जी ने कहा की हम वर्ष में दो बार राष्ट्रीय पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाते है और इस दिन विशेष हम उन शहीदों को याद करते है जिन्होंने भारत माता के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया।  अब परमात्मा शिव एक नया संविधान लाया है जिसके आधार पर सतयुगी दुनिया की स्थापना हो रही है । कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी शकुन बहन जी , रंभा बहन जी , सुषमा बहन जी , नीलेश्वरी बहन जी , प्रियंका बहन जी , महिमा बहन जी , झिलेश्वरि बहन जी , खेमीन बहन जी , पूनम बहन जी , सुनिंदा बहन जी , टोमिन बहन जी एवं ईश्वरीय महावाक्य सुनने आए अनेक भाई बहन उपस्थित थे ।

Chhattisgarh