साइंस ओलंपियाड में युगांतर के पांच तथा इंग्लिश ओलंपियाड मे आठ विद्यार्थी दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई

साइंस ओलंपियाड में युगांतर के पांच तथा इंग्लिश ओलंपियाड मे आठ विद्यार्थी दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 4 फरवरी । भारतवर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी युगांतर पब्लिक स्कूल के पाँच विद्यार्थियो ने एस ओ एफ साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम आकर दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। इन विद्यार्थियों में ऋषा जैन कक्षा 6, आसिफ हुसैन कक्षा 7, ओजस श्रीवास्तव कक्षा 8, नैतिक लोहिया कक्षा 9, अद्वित्य सिंह ठाकुर कक्षा 10 के वर्ग में विद्यालय स्तर में प्रथम रहे। इसी तरह इंग्लिश ओलंपियाड में नक्श बैद कक्षा 3, अनाया अजिज कक्षा 4, आयरा अजिज कक्षा 5, शिवराज पनासे कक्षा 7, तनीषी देवांगन कक्षा 8, अद्वित्य सिंह ठाकुर कक्षा 10,मारिया खत्री कक्षा 11, ऋद्धिमा अग्रवाल कक्षा 12 के वर्ग में विद्यालय स्तर पर प्रथम रहे। इन विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल व सर्टिफ़िकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि इन विद्यार्थियों ने स्कूल रैंक प्रथम अर्जित करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । इन विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने विषय विशेषज्ञ शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम बनाकर हम सभी विद्यार्थियों को विविध विषय से जुड़े आई एम ओ ओलंपियाड का गहन अभ्यास कराया है, जिसकी बदौलत संस्था ने इन ओलंपियाड की परीक्षाओं में प्रदेश, देश और विश्व में राजनांदगाँव का परचम लहराए रखा है। उन्होंने आगे बताया कि इन ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियमित विशेष कक्षाएँ संचालित हो रही हैं। इससे लाभान्वित होते हुए युगांतर के बच्चे हर विधा, हर विषय में विद्यालय स्तर पर ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर रहे हैं।
इस वर्ष भी शाला के बच्चों की इन उल्लेखनीय सफलता पर बच्चों व पालकों में काफी खुशी छाई हुई है। विद्यार्थियों के माता-पिता ने प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, एस ओ एफ प्रभारी ललित महोबिया, आलोक श्रीवास्तव तथा युगांतर के प्रबंधन का सदैव उच्च स्तरीय सुविधाएँ हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि युगांतर हमारे बच्चों को ओलंपियाड परीक्षा में गाइड करने के अलावा उनके कुशल स्वास्थ्य तथा उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रहा है। प्रबंध समिति के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा , निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने इन होनहार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयाँ दी है।

Chhattisgarh