राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) । नगर के भरकापारा निवासी मोहन लाल नाहटा के पौत्र एवं अभिषेक रानी के सुपुत्र अंश नाहटा कक्षा 5 ने स्कूल रैंक 1, जोनल रैंक 105 एवं रिजनल रैंक 925 तथा इंटरनेशनल रैंक 1482 में उत्कृष्ट भागीदारी प्रस्तुत की है। इसी तरह निशांत बरेठ कक्षा 3 हर्ष तिवारी ने भी सेकेंट लेवल में चयनित होकर सुयश प्राप्त किया है। अंश नाहटा प्रारंभ से ही मेघावी तथा खेल के क्षेत्र में सक्रिय रहा है। परिजनों, स्नेहीजनों व स्कूल प्रबंधन ने सभी को बधाई दी है। परिजनों के अनुसार अंश नाहटा ने एसओएफ आईएमओ 2023-24 परिणाम है: अंक स्कोर: 42/60, अंतर्राष्ट्रीय रैंक: 1482, अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता: एन.ए., क्षेत्रीय रैंक: 925, क्षेत्रीय पुरस्कार जीता: एन.ए., जोनल रैंक: 105, जोनल पुरस्कार जीता: एन.ए., स्कूल रैंक: 1, स्कूल पुरस्कार जीता: स्वर्ण उत्कृष्टता और भागीदारी का पदक प्रमाणपत्र और छात्र प्रदर्शन रिपोर्ट (एसपीआर) आपको बधाई। अंश नाहटा एवं अन्य छात्र आरकेसी ग्रुप के छात्र है।